न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान पर कितना होगा दबाव, टीम के मीडिया मैनेजर ने दिया जवाब
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान 7 नवंबर को आमने सामने होगी।
अद्यतन - नवम्बर 7, 2021 2:08 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप में आज अफगानिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा, जो दोनों टीमों और टीम इंडिया के लिहाज से बेहद अहम है क्योंकि ये मैच इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का रास्ता तय करेगा। इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बड़ा बयान आया है। ACB के मीडिया मैनेजर अब्दुल्ला खान ने कहा है कि हमारी टीम के ऊपर किसी तरह का बाहरी दबाव नहीं है।
NDTV से बातचीत करते हुए अब्दुल्लाह खान ने कहा कि, “नहीं, हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है। हम इस मुकाबले को बाकी मुकाबले के तरह ही खेलेंगे। हमारे टीम के ऊपर कोई बाहरी दबाव नहीं हैं। हम इस मुकाबले में वहीं करेंगे जो हमारी टीम के लिए अच्छा होगा।”
दोनों देशों के खिलाड़ियों ने इस मुकाबले को लेकर रखी अपनी राय
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी का मानना है कि टीम का एकमात्र ध्यान सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश पर होगा, और वो बाकी किसी भी चीज को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हम केवल खुद पर और अपनी टीम पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हमारा मुख्य ध्यान इस बात पर है कि हम सेमीफाइनल के लिए कैसे क्वालिफाई करते हैं।”
शाहिदी ने बातचीत में अपने स्पिन गेंदबाजों का भी जिक्र किया और कहा, “हमारे स्पिनर वास्तव में अच्छे हैं, खासकर इन परिस्थितियों में। हमने यहां काफी क्रिकेट खेली है और इससे हमें फायदा हुआ है। लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी और बल्लेबाजों को उनके खिलाफ अच्छा खेलने की जिम्मेदारी लेनी होगी।”
न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी का मानना है कि उनकी टीम के लिए यह महत्वपूर्ण होगा कि वो चीजों को जटिल ना करें और अब तक जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे जारी रखें। उन्होंने कहा कि, “अगर हम इसे सरल रखते हुए परिस्थितियों के अनुकूल होने की कोशिश करते हैं, और अफगानिस्तान के खतरों से अवगत होते हैं और उन चीजों को भी ध्यान में रखते हैं तो हम यहां भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।”