रोहित की वनडे फाॅर्म पर बोले इरफान पठान कहा- चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है

रोहित के बल्ले से काफी समय से शतक नहीं निकला है।

Advertisement

Irfan Pathan and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से वनडे क्रिकेट में पिछली 50 से ज्यादा पारियों में एक भी शतक नहीं निकला है। हालांकि कई मौकों पर रोहित को अच्छी शुरुआत मिली है लेकिन वे इस स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके हैं।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस मसले पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और टी-20 विश्व कप विजेता खिलाड़ी इरफान पठान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारतीय टीम को इस मसले पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं, खासकर वनडे फाॅर्मेट में।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल 18 जनवरी को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में रोहित शर्मा 34 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि टीम इंडिया ने शुभमन गिल के दोहरे शतक की मदद से 349/8 का स्कोर बनाया और मैच को 12 रनों से अपने नाम किया।

रोहित की खराब फाॅर्म से परेशान नहीं हैं पठान

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड पहले वनडे के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक बातचीत में पूर्व दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। इरफान ने कहा, उन्होंने काफी अच्छे शाॅट खेले। हाई एल्बो के साथ कवर के ऊपर कुछ शानदार शाॅट और कुछ पुल शाॅट भी अच्छे तरीके से खेले।

इरफान ने आगे कहा, लेकिन जब वे आउट होते हैं तो आपको लगता है कि उन्होंने खराब शॉट खेला। मैं फिर से कहूंगा कि जिस तरह से रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं, व्हाइट बाॅल क्रिकेट में टीम इंडिया को चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, खासकर वनडे क्रिकेट में।

इरफान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, जब वह टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे तो बस उन्हें अपने फ्रंट लेग पर थोड़ा ध्यान देना होगा। मुझे विश्वास है कि टीम मैनेजमेंट की इस पर नजर होगी। बस वह थोड़ा ज्यादा एक्रोस जा रहे हैं।

Advertisement