क्या CSK टीम पर होता है मालिकों का दबाव?, गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने किया खुलासा

ब्रावो ने कहा, यहां कोई बाहरी हस्तक्षेप या मालिकों का दबाव नहीं है।

Advertisement

Dwayne Bravo (Image Credit- Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पिछले सीजन में जबरदस्त खेल दिखाते हुए रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता। अब 2024 सीजन में वह टाइटल को डिफेंड करते हुए नजर आएगा। इस बीच CSK के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने फ्रेंचाइजी की खूबसूरती के बारे में बात की और बताया कि बाहरी हस्तक्षेप को कैसे दूर रखते हैं।

Advertisement
Advertisement

ब्रावो का कहना है कि सीएसके के मालिक खिलाड़ियों को अपनी तरीके से खेलने की इजाजत देते हैं और यही फ्रेंचाइजी की खूबसूरती है।

मिड डे के हवाले से ब्रावो ने कहा, यहां कोई बाहरी हस्तक्षेप या मालिकों का दबाव नहीं है। और वे खिलाड़ियों को खुद का खेल खेलने की अनुमति देते हैं। यह इस फ्रेंचाइजी की खूबसूरती है।

उन्होंने टीम कम्पोजिशन को लेकर बात की और कहा कि, यह अच्छा है। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है। हमने पिछले सीजन को जहां से छोड़ा था, वहीं से आगे बढ़ना चाहते हैं। हमने एक बहुत ही युवा बॉलिंग अटैक के साथ अच्छा काम किया है।

भारतीय युवा खिलाड़ियों को देखने के लिए उत्साहित हैं ड्वेन ब्रावो

ब्रावो आगे कहते हैं कि, इस साल शार्दुल हमें वापस मिल गया है, जो हमारे लिए बोनस है। फिज (मुस्तफिजुर रहमान) भी अनुभवी है और क्वालिटी बॉलर है। मथीशा पथिराना, हम उसे बेबी मलिंगा कहते हैं। तुषार देशपांडे, जिसका पिछला सीजन अच्छा रहा था। इनके साथ काम करना अच्छा लगता है और मैं आगामी सीजन का इंतजार कर रहा हूं।

इसके अलावा, सीएसके के पूर्व तेज गेंदबाज आगामी सीजन में भारतीय युवा खिलाड़ियों यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को देखने के लिए उत्साहित हैं। ब्रावो ने रुतुराज गायकवाड़ के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में सीएसके अपने अभियान की शुरुआत 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ करेगा।

Advertisement