हार्दिक पांड्या आप तो छा गए: पहले टी-20 मुकाबले के बाद प्रशंसकों ने ट्विटर पर दी अपनी प्रतिक्रिया

इस समय मैं अपने खेल का लुफ्त उठा रहा हूं: हार्दिक पांड्या

Advertisement

Hardik Pandya with Ishan Kishan (Photo Source: Twitter/BCCI)

7 जुलाई को साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से मात देकर तीन टी-20 मुकाबलों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन से ही भारत इस मुकाबले को अपने नाम कर पाई। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 198 रन बनाए थे। टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी जड़ा था।

Advertisement
Advertisement

जवाब में इंग्लैंड टीम 148 रन पर ही ढेर हो गई। मेजबान टीम की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक 20 गेंदों में 36 रन की पारी खेली थी। भारत की ओर से पांड्या ने 4 ओवरों में 33 रन देकर चार विकेट झटके। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस समय मैं अपने क्रिकेट का लुफ्त उठा रहा हूं: हार्दिक पांड्या

मुकाबले के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘जब पिछली बार मैंने इंग्लैंड में टी-20 मुकाबला खेला था तब मैंने 4 विकेट लिए थे और कुछ 30 रन के आसपास बनाए थे। मैं इस समय अपने क्रिकेट का लुफ्त उठा रहा हूं।

मुझे अपने शरीर को तैयार करने के लिए काफी समय लग गया है। मैंने काफी लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है और मैं अपना शत-प्रतिशत देना चाहता हूं। मुझे ब्रेक की बेहद जरूरत थी इसलिए मैंने लिया था। मैं इस समय जिस भी स्थान में हूं मुझे काफी अच्छा लग रहा है। उम्मीद है मैं आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करता रहूं।

मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरी काबिलियत को समझा और मुझे टीम में शामिल किया। हार्दिक पांड्या के इस प्रदर्शन के बाद ट्विटर में भी प्रशंसकों ने उनके इस प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है। तमाम लोगों का यही कहना था कि हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम इंग्लैंड को मात दे पाई।

इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 9 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेगी।

Advertisement