IPL 2023: ‘बुमराह का रिप्लेसमेंट आप पूरी दुनिया में नहीं ढूंढ नहीं सकते’- मुंबई इंडियंस की चिंता बढ़ा रहे हैं आकाश चोपड़ा

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है।

Advertisement

Jasprit Bumrah Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से क्रिकेट से दूर हैं। हाल ही में बुमराह ने न्यूजीलैंड में सर्जरी करवाई है। लेकिन अब भी बुमराह की वापसी को लेकर BCCI द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। जसप्रीत बुमराह आईपीएल के 16वें सीजन और जून में होने वाले WTC फाइनल से बाहर हो चुके हैं। आईपीएल से पहले आकाश चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के खेमे में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

बुमराह का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है- आकाश चोपड़ा

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का पिछला सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पांच मुकाबले भी नहीं जीत पाई थी। वहीं इस बार टीम वापसी कर ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। लेकिन सीजन शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह और झाय रिचर्डसन की गैरमौजूदगी ने मुंबई इंडियंस की चिंता बढ़ा दी है।

जसप्रीत बुमराह को लेकर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, ‘झाय रिचर्डसन और बुमराह दोनों ही मौजूद नहीं रहेंगे। सबसे आसान चीज यह है कि आपको जसप्रीत बुमराह जैसा कोई और नहीं मिलेगा। उनका पूरे दुनिया में कोई रिप्लेसमेंट नहीं है तो फिर आप भारत में कैसे ढूढेंगे?’

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संदीप शर्मा आईपीएल के 16वें सीजन में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस करते हुए नजर आ सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए पांच खिलाड़ी वरूण एरोन, संदीप शर्मा, धवल कुलकर्णी, अंकित राजपूत और बासिल थंपी को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है।

तेज गेंदबाजी क्रम पूरी तरह कमजोर है- आकाश चोपड़ा

जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने पिछले मेगा ऑक्शन में 8 करोड़ रूपए में खरीदा था। लेकिन आर्चर चोटिल रहने के चलते पिछले सीजन से बाहर थे। इस सीजन फैंस जोफ्रा आर्चर और बुमराह को साथ में देखने के लिए बेताब थे। आर्चर इस सीजन मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन बुमराह मैदान से दूर रहेंगे।

आकाश चोपड़ा ने आगे बात करते हुए कहा, ‘उनकी तेज गेंदबाजी क्रम पूरी तरह से कमजोर है। उनके पास भारतीय गेंदबाज भी नहीं है। यह मुंबई इंडियंस के फैन, फ्रेंचाइजी ओनर के साथ बहुत बुरा हुआ है। क्योंकि आप जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर को साथ में नहीं देख पाएंगे।’

Advertisement