'जो कुछ भी हुआ उसे काफी दुखी हूं'- नस्लवाद विवाद पर बोले केन विलियमसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘जो कुछ भी हुआ उसे काफी दुखी हूं’- नस्लवाद विवाद पर बोले केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने क्रिकेट में नस्लवाद के मामलों की निंदा की है।

Kane Williamson (Image Source: Getty Images)
Kane Williamson (Image Source: Getty Images)

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 जून को खेले जा रहे तीसरे टेस्ट से पहले अपनी पूर्व काउंटी टीम यॉर्कशायर पर लगाए गए आरोपों को लेकर प्रतिक्रिया दी है। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में जन्मे स्पिनर अजीम रफीक से जुड़े नस्लवाद विवाद के बाद अंतिम टेस्ट मैच को काउंटी के हेडिंग्ले मुख्यालय से लगभग स्थानांतरित कर दिया गया था।

इस बीच विलियमसन ने यह स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह के भेदभाव या नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है चाहे वो खेल हो या समाज। उन्होंने कहा कि उन्होंने यॉर्कशायर में अपने समय का आनंद लिया है और भेदभाव के खिलाफ लड़ने के लिए की जा रही जागरूकता को समझाया है। बता दें, न्यूजीलैंड टीम के कप्तान 2014 से 2018 तक यॉर्कशायर के साथ जुड़े हुए थे।

जो कुछ सामने आया है उसे देखकर मैं काफी दुखी हूं: केन विलियमसन

न्यूज 18 के मुताबिक विलियमसन ने कहा कि, ‘जो कुछ सामने आया है उसे देखकर मैं काफी दुखी हूं। मैं केवल यह आशा कर सकता हूं कि इससे कुछ सकारात्मक निकले और जागरूकता बढ़े। नस्लवाद या भेदभाव के लिए कहीं भी कोई भी जगह नहीं है फिर चाहे वह खेल हो या समाज। मैं भले ही बहुत कम समय के लिए यॉर्कशायर में रहा हूं लेकिन मुझे यहां रहना काफी अच्छा लगा था।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा भी हो सकता है लेकिन बस यही चाहूंगा कि भविष्य में ऐसा अब ना हो। जहां तक यॉर्कशायर मामले का सवाल है, रफीक ने सितंबर 2020 में क्रिकेट क्लब पर नस्लवाद  का आरोप लगाया था। यही नहीं रफीक ने संसदीय समिति के सामने निर्णायक सबूत पेश किए थे जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यॉर्कशायर के होम ग्राउंड हेडिंग्ले पर इंटरनेशन मुकाबलों की मेजबानी छीन ली थी।

रफीक ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर भी आरोप लगाया था। फिलहाल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला आज यानी 23 जून से शुरू हो गया है और यह मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले में ही खेला जा रहा है। दोनों ही टीमें इस आखिरी टेस्ट मुकाबले को जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी। बता दें, इस सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मुकाबले इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं।

close whatsapp