PSL 2024: पीएसएल ड्राफ्ट पिक ना होने के बाद टूटा Ahmed Shehzad का दिल, सोशल मीडिया पर दर्द किया बयां 

मुझे पीएसएल से बाहर रखने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने हाथ मिलाया है- शहजाद

Advertisement

Ahmed Shehzad of Pakistan. (Photo Source: Getty Images)

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की ड्राफ्ट पिक प्रक्रिया 13 दिसंबर को संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में कई नए और युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों द्वारा पिक किया गया।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) को किसी भी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं खरीदा गया। तो वहीं हाल में ही शहजाद ने पाकिस्तान के नेशनल टी20 कप में 133.33 के स्ट्राइक रेट से कुल 344 रन बनानए थे। इसके अलावा वह 2016-20 तक पीएसएल में कुल 45 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 26.26 की औसत से कुल 1077 रन बनाए, जिसमें 9 अर्धशतक भी शामिल थे।

दूसरी ओर, पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन में पिक ना होने पर अब अहमद शहजाद का दिल टूटा हुआ नजर आ रहा है। साथ ही इसको लेकर शहजाद ने अपना दर्द सोशल मीडिया के माध्यम से बयां किया है और कहा मुझे बाहर करने के लिए सभी टीमों ने आपस में हाथ मिला लिया।

अहमद शहजाद का टूटा दिल

बता दें कि पीएसएल में ड्राफ्ट पिक ना होने के बाद अहमद शहजाद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- पाकिस्तान सुपर लीग को दिल से अलविदा। मैं आज जो नोट लिख रहा हूं जो मैंने सोचा था कि मैं इस साल नहीं लिखूंगा।

एक और पीएसएल ड्राफ्ट चला गया और फिर वही पुरानी कहानी मुझे नहीं चुना गया। ना जाने क्यों, लेकिन जब वे प्लान बनाते हैं तो अल्लाह भी प्लान बनाता है। अल्लाह सबसे बड़ा प्लानर है। मैंने पिछले कुछ सालों में अपना सबकुछ देकर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और पीएसएल ड्राफ्ट से पहले नेशनल टी20 कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।

शहजाद ने आगे कहा – यह ऐसा लगता है कि मानो मुझे जानबूझकर बाहर करने का प्रयास किया गया है क्योंकि मुझसे कम प्रदर्शन करने वाले अन्य खिलाड़ियों को चुना गया है। लेकिन जब पहले ही प्लान कर लिया गया तो यह एतना ज्यादा मायने नहीं रखता।

मुझे बाहर करने के लिए सभी टीमों ने आपस में हाथ मिला लिया। मैं नहीं जानता कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की पीएसएल में लाने की जिम्मेदारी किसकी है?

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई करने जा रहा है MS Dhoni की जर्सी नंबर 7 को रिटायर, पढ़ें पूरी खबर

Advertisement