आकाश मधवाल के भाई ने किया बड़ा खुलासा, कहा- लोकल टूर्नामेंट से बैन हुआ था MI का यह गेंदबाज
आशीष मधवाल ने कहा कि, किसी ने आकाश को यहां खेलने नहीं दिया क्योंकि लोगों को उसकी गेंदबाजी से डर लगता था।
अद्यतन - मई 26, 2023 3:33 अपराह्न

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल का प्रदर्शन ने सबको काफी प्रभावित किया है। उन्होंने अपने गेंदबाजी के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। खासकर एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए आकाश मधवाल ने 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
वहीं हाल ही में आकाश मधवाल के बड़े भाई आशीष मधवाल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी गेंदबाजी से सभी में डर का माहौल था। साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि वह युवाओं को मौका देते हैं और भरोसा भी जताते हैं।
इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए आशीष मधवाल ने कहा कि, रोहित भाई के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपने खिलाड़ियों को मौका देते हैं और उनका समर्थन भी करते हैं। एक नया खिलाड़ी टीम में अपनी जगह को लेकर डरा हुआ रहता है। लेकिन रोहित ने उस डर को जरूर दूर कर दिया है और आकाश बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है।
लोग उसकी गेंदबाजी से डरते थे- आशीष मधवाल
आशीष मधवाल ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, रोहित शर्मा अपनी 50 प्रतिशत टेंशन लेते हैं। उनके बॉन्ड को देखिए जो वह प्लेयर्स के साथ शेयर करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आकाश मधवाल को स्थानीय टूर्नामेंट में खेलने पर बैन लगा दिया गया था क्योंकि लोग उसकी गेंदबाजी से डरते थे।
आशीष मधवाल ने कहा कि, किसी ने उसे यहां खेलने नहीं दिया। लोगों को उसकी गेंदबाजी से डर लगता था। इसलिए उसे स्थानीय टूर्नामेंट से बैन कर दिया था क्योंकि उसकी गेंदबाजी से डर का माहौल था। आकाश रुड़की के बाहर जाता था और खेलता था। बता दें इस सीजन अब तक आकाश मधवाल ने 13 विकेट चटकाए हैं। वह पियूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ के बाद मुंबई के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।