'जिस तरह से उन्होंने परिस्थितियों को समझा वह काबिलेतारीफ है'- ग्रेस हैरिस की बल्लेबाजी के फैन हुए प्रज्ञान ओझा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘जिस तरह से उन्होंने परिस्थितियों को समझा वह काबिलेतारीफ है’- ग्रेस हैरिस की बल्लेबाजी के फैन हुए प्रज्ञान ओझा

ग्रेस हैरिस ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 59 रनों की नाबाद पारी खेली।

Grace Harris Pragyan Ojha (Photo Source: Twitter)
Grace Harris Pragyan Ojha (Photo Source: Twitter)

महिला प्रीमियर लीग 2023 में 5 मार्च का मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। यूपी वॉरियर्स ने 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रेस हैरिस के 59 रनों की नाबाद पारी के दम पर 3 विकेट से जीत हासिल कर ली। ग्रेस हैरिस ने परिस्थितियों के अनुसार अपनी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी प्रज्ञान ओझा भी ग्रेस हैरिस के शानदार बल्लेबाजी के मुरिद हो गए हैं।

ग्रेस हैरिस की बल्लेबाजी पर प्रज्ञान ओझा ने कही यह बात

गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हरलीन देओल के 46 रनों की पारी के बदौलत 169 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स शुरूआत में जल्दी विकेट गंवा दिए थे। लेकिन फिर किरण नवगिरे ने 43 गेंदो में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाने में मदद की।

कप्तान एलीसा हीली के 7 रन पर आउट होने के बाद उप-कप्तान दीप्ति शर्मा भी 11 रन पर पवेलियन लौट गई थी। फिर ग्रेस हैरिस ने 26 गेंदो में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रनों की नाबाद पारी खेल टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। शानदार पारी के लिए ग्रेस हैरिस को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

स्पोटर्स-18 में एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे प्रज्ञान ओझा ग्रैस हैरिस की शानदार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, ‘उनकी बल्लेबाजी में ग्रेस था, जिस तरह से उन्होंने परिस्थितियों को समझा वह काबिलेतारीफ है। वह जानती थी कि मैदान पर ओस है और गेंदबाज लगातार सही लेंथ में गेंदबाजी नहीं करेंगे, जिसका बल्लेबाज फायदा उठा सकते हैं।’

दीप्ति हमेशा गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करती है- प्रज्ञान ओझा

दीप्ति शर्मा ने गुजरात जांयट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेरा। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। प्रज्ञान ओझा ने दीप्ति शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, ‘टी-20 क्रिकेट में 200 विकेट के साथ दीप्ति शर्मा का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है। आज बल्ले के साथ उनका अच्छा दिन नहीं था। लेकिन जब भी कोई कप्तान उन्हें गेंद थमाता हैं तो वह शानदार प्रदर्शन करके दिखाती है।’

close whatsapp