रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट का नया कप्तान बनाए जाने पर जानिए पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने क्यों कही यह बात

विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी पद से इस्तीफा देने के बाद रोहित के नाम की चर्चा लगातार देखने को मिल रही थी।

Advertisement

Rohit Sharma and Sunil Gavaskar. (Photo Source: Getty Images)

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 19 फरवरी को टीम का एलान कर दिया है। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी। BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया है। रोहित भारतीय टेस्ट टीम के 35वें कप्तान होंगे। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित को टेस्ट कप्तान चुने जाने पर बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

गावस्कर के अनुसार रोहित शर्मा को टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। रोहित एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम को संभाल सकते हैं। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि रोहित अपने रोल को बखूबी निभा रहे हैं। उनके बोलने के अंदाज से ऐसा लगता है कि वह अपने रोल को जानते हैं। उन्हें पता है टीम उनसे क्या उम्मीद करती है।

रोहित ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 43 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 46.88 के औसत से 3000 से अधिक रन बनाये हैं। BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने सुनिश्चित किया कि रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे तीन खिलाड़ी केएल राहुल, ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भविष्य में भारतीय टेस्ट टीम का नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं।

“रोहित कप्तानी के लिए विराट के बाद हमेशा दूसरे विकल्प रहे”- गावस्कर

स्पोर्ट्स तक से बातचीत में गावस्कर ने बताया कि “रोहित का तीनो फॉर्मेट में कप्तान बनना निश्चित है। जब एक कप्तान चुनने के लिए चयन समिति बैठती है तो विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले आता है। विराट अभी कप्तानी नहीं कर रहे है इस दौरान रोहित को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त करना कोई आश्चर्य की बात नहीं है।”

उन्होंने कहा कि “रोहित ने जिस तरह अभी तक टीम को संभाला है। जिस तरह से वह स्पष्टता प्राप्त कर रहे हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि पहले स्पष्टता नहीं थी। यह कहना उचित नहीं होगा क्योंकि मैं ड्रेसिंग रूम में मौजूद नहीं था। लेकिन उनके बोलने के अंदाज से ऐसा लगता है कि रोहित अपने रोल को जानते हैं और वह जानते हैं कि टीम उनसे क्या उम्मीद करती है।”

Advertisement