कोहली-गंभीर विवाद पर हरभजन सिंह का बड़ा बयान, कहा- मैं कोशिश करूंगा कि दोनों खिलाड़ी साथ में…..

आईपीएल एक बड़ा टूर्नामेंट हैं और इन खिलाड़ियों ने एक साथ काफी क्रिकेट खेली है।

Advertisement

Harbhajan Singh And Kohli-Gambhir (photo Source : Twitter)

हाल ही में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच मुकाबले में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जबरदस्त विवाद देखने को मिला। दोनों के बीच हुए विवाद का क्लिप काफी तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। वहीं इस घटना पर फैंस के साथ साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी प्रतिक्रिया दी।

Advertisement
Advertisement

वहीं हाल ही भारत के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी इस घटना पर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि  वह पूरी कोशिश करेंगे कि दोनों खिलाड़ियों के बीच सुलह हो जाए। उनका कहना है कि दोनों के बीच ऐसी विवाद नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह क्रिकेट के लिए अच्छा नहीं है।

 ये खिलाड़ी एक दूसरे को गले लगाएं और लड़ाई खत्म करें- हरभजन सिंह

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, हर तरफ लोग इस घटना की चर्चा कर रहे हैं। किसने क्या और किससे कहा। यह मेरा वादा है और मैं पूरी कोशिश करूंगा कि ये खिलाड़ी एक दूसरे को गले लगाएं और लड़ाई खत्म करे। हर तरफ विराट और गौतम के बीच हुई ज़ुबानी जंग की चर्चा है। हमें अब इससे आगे बढ़ना चाहिए।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, आईपीएल एक बड़ा टूर्नामेंट हैं और इन खिलाड़ियों ने एक साथ काफी क्रिकेट खेली है। दोनों के बीच जो भी दुश्मनी है, मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि आईपीएल के बाद  इसे जाने दें।

हरभजन सिंह ने कहा कि, इस विवाद से खेल का पूरा माहौल खराब हो गया है। मैं एक ऐसा खिलाड़ी हूं जो कुछ इसी तरह से जीया है। 2008 में श्रीसंत और मेरे बीच भी ऐसा ही एक वाक्या हुआ था। 15 साल बाद भी मैं इसको लेकर आज भी शर्मिंदा हूं। पहले मैं सोचता था जो कुछ भी हुआ ठीक था। लेकिन मैं गलत था। मैंने जो किया वो गलत था।

Advertisement