IPL 2022: "मुझे ठगा गया"- आईपीएल 2018 नीलामी में हुई घटना ने बदल दिया हर्षल पटेल का नजरिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: “मुझे ठगा गया”- आईपीएल 2018 नीलामी में हुई घटना ने बदल दिया हर्षल पटेल का नजरिया

आईपीएल 2018 नीलामी के धोखे का हर्षल पटेल पर पड़ा गहरा असर!

Harshal Patel. (Photo Source: IPL/BCCI)
Harshal Patel. (Photo Source: IPL/BCCI)

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इस समय भारी चर्चा में छाए हुए हैं। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 26 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) मैच में रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच मैदान पर काफी गर्मागर्मी देखने को मिली।

जिसके बाद पारी ब्रेक के दौरान जब रियान पराग ने हाथ मिलाने हाथ आगे बढ़ाया, तो हर्षल पटेल ने इनकार  कर दिया। जिसके बाद आरसीबी (RCB) के गेंदबाज की खेल भावना का मजाक उड़ाने के लिए काफी आलोचना की जा रही हैं। इस बीच, अब हर्षल पटेल ने एक भावुक खुलासे के साथ लोगों की हमदर्दी हासिल करने की कोशिस की हैं।

हर्षल पटेल के साथ आईपीएल 2018 नीलामी में हुआ था धोखा

पिछले सीजन के पर्पल कैप विजेता हर्षल पटेल ने 2018 की आईपीएल नीलामी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। तेज गेंदबाज ने बताया कि 2018 की नीलामी से पहले उन्हें तीन से चार अलग-अलग फ्रेंचाइजीयों ने संपर्क किया था, लेकिन उनमे से किसी भी फ्रेंचाइजी ने नीलामी में उनके पहल नहीं की थी। जिसके बाद हर्षल पटेल को लगा कि उनके विश्वासघात हुआ है, उन्हें धोखा दिया गया है। हालांकि, तेज गेंदबाज को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने उस नीलामी में 20 लाख रूपए के उनके आधार मूल्य पर अपनी टीम में शामिल किया था।

हर्षल पटेल ने यूट्यूब पर गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस पर बताया: “विडंबना यह थी कि अलग-अलग फ्रेंचाइजी के तीन-चार लोग थे, जिन्होंने मुझसे कहा था कि हम आपके लिए आईपीएल 218 नीलामी में बोली लगाने वाले हैं, लेकिन उनमे से किसी ने भी बोली नहीं लगाई। उस समय, यह विश्वासघात जैसा महसूस हुआ, और मुझे ठगा हुआ महसूस हुआ। उन्होंने मुझसे झूठ बोला, मेरे साथ धोखा हुआ था।”

पैसों की नहीं खुद की कीमत बढ़ानी हैं: हर्षल पटेल

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में हर्षल पटेल ने 32 विकेट लेकर सभी को चौंका दिया था और इसी प्रदर्शन के बदौलत आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) मेगा नीलामी में तेज गेंदबाज पर 10.75 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल किया था।

उन्होंने अंत में कहा: “अभी के लिए, मुझे नहीं लगता कि मैं उस तरह का व्यक्ति हूं जिसे अपने जीवन में 10.75 करोड़ रुपये की जरूरत है। मेरे ऐसे कोई भी शौक नहीं हैं, जिसके लिए मुझे इतने मूल्य का टैग चाहिए। 2018 की नीलामी के बाद मैंने यह निर्णय लिया कि मैं एक मूल्यवान खिलाड़ी बनना चाहता हूं। जब टीम का नाम होता है, तो मेरा नाम वहां अपने आप आना चाहिए कि इस सफलता में मेरा कितना योगदान रहा। 2018 की घटना ने मेरे सभी निर्णयों, मैदान पर अधिक जोखिम लेने और ज्यादा एक्सप्रेसिव होने के मेरे निर्णयों को प्रभावित किया हैं।”

close whatsapp