एशिया कप 2022: राजकुमार शर्मा ने कहा- रणनीतिक खामियों का खामियाजा भुगत रही है टीम इंडिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2022: राजकुमार शर्मा ने कहा- रणनीतिक खामियों का खामियाजा भुगत रही है टीम इंडिया

राजकुमार शर्मा ने भारत के प्लेइंग इलेवन चयन पर कई सवाल उठाए हैं।

Team India (Image Source: BCCI)
Team India (Image Source: BCCI)

विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का मानना है कि एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया की रणनीति में काफी खामियां हैं, जिसके परिणामस्वरूप उनका फाइनल में जाना अनिश्चित हैं। आपको बता दें, भारत ने जारी एशिया कप 2022 के सुपर फोर स्टेज के अपने दो मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ गंवा दिए हैं, नतीजन उनका फाइनल में जगह बना पाना असंभव लग रहा है।

राजकुमार शर्मा ने भारत के प्लेइंग इलेवन चयन पर सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा अगर दीपक हुड्डा चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह टीम में आए हैं, तो फिर उनसे गेंदबाजी क्यों नहीं कराई गई? विराट कोहली के पूर्व कोच ने आगे अनुभवी और फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को केवल एक मैच के बाद प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप करने के लिए भी टीम प्रबंधन की आलोचना की, जबकि ऋषभ पंत इस समय रन नहीं बना पा रहे हैं।

भारत की रणनीति में कई खामियां थीं: राजकुमार शर्मा

राजकुमार शर्मा ने इंडिया न्यूज के हवाले से कहा: “मुझे एशिया कप 2022 में भारत का प्रदर्शन और टीम चयन देखकर लग रहा है कि टीम प्रबंधन और कप्तान के बीच कुछ गलतफहमी है, या शायद कह सकते हैं कि उनके बीच संवादहीनता है। यदि आप दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह आपका छठा गेंदबाजी विकल्प है, लेकिन आपने दोनों मैचों में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई।

अगर कप्तान रोहित शर्मा को अपने गेंदबाजों पर भरोसा नहीं होता, तो भारत दिनेश कार्तिक को मैच फिनिशर की भूमिका सौंप सकता था। सच कहूं तो भारत की रणनीति में कई खामियां थीं। भारत को इस चीज पर गौर करने की सख्त जरूरत है कि वे आखिर कहां गलती कर रहे हैं। अगर भारत दीपक हुड्डा को मैच फिनिशर के रूप में खिला रहा है, तो फिर दिनेश कार्तिक टीम में क्यों है? अगर आप कार्तिक को इस परिस्थिति में नहीं खेलेंगे, तो फिर आप उसे कब खेलेंगे?

अगर आपको ऋषभ पंत पर ज्यादा भरोसा है, तो फिर आपने कार्तिक को टीम में चुना ही क्यों? चूंकि टीम लगातार दो मैच हार चुकी है, इसलिए आपके पास ये सारे सवाल है। जब कोई टीम जीतती है, तो ऐसे सवाल नहीं उठते, लेकिन इस तरह की हार के बाद ये सारे सवाल सामने आने ही हैं।”

 

close whatsapp