रमीज राजा के बयान को लेकर बाबर आजम ने पत्रकार को लगाई जमकर फटकार

चीजें 1 दिन और 1 हफ्ते में नहीं बदलती है, उसे बदलने में समय लगता है: बाबर आजम

Advertisement

Babar Azam (Image Credit- Twitter)

हाल ही में पाकिस्तान में संपन्न हुई तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने मेजबान को 3-0 से क्लीनस्वीप कर इतिहास रच दिया। मेजबान की ओर से युवा गेंदबाज अबरार अहमद के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। इस सीरीज के बाद जब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से PCB अध्यक्ष रमीज राजा के ‘टी-20 खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में ड्राफ्ट किया जाना चाहिए’ बयान को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इसका हैरान कर देने वाला जवाब दिया।

Advertisement
Advertisement

PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बातचीत के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन से कहा था कि पाकिस्तानी कप्तान ने इंग्लैंड के द्वारा बनाए गए ब्लूप्रिंट का ही पालन किया और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के खिलाड़ियों को टेस्ट प्रारूप में जगह दी। राजा की माने तो भविष्य की पीढ़ी छोटे प्रारूप की तरफ ज्यादा आकर्षित है लेकिन उन्हें उसी तरीके से टेस्ट क्रिकेट को भी खेलना चाहिए।

PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने मुल्तान टेस्ट के दौरान स्काई क्रिकेट से कहा कि, ‘ उदाहरण के तौर पर इंग्लैंड को देखें तो, मैं बाबर को यही सलाह देना चाहूंगा कि इंग्लिश टीम टी-20 प्रारूप को पांच दिन की तरह खेलती है। इसीलिए आपको टी-20 खिलाड़ियों को यहां चुनना चाहिए। मुझे पाकिस्तान की यह सोच काफी अच्छी लगी। मैं यही चाहता हूं कि भविष्य की पीढ़ी भी इसे टी-20 प्रारूप की तरह ही समझे, जैसे इंग्लैंड खेल रही है।’

बाबर आजम ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बाबर आजम टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर खुश नहीं थे और जब एक पत्रकार ने उनसे PCB अध्यक्ष रमीज राजा के बयान को लेकर जवाब मांगा तो आजम ने काफी शानदार तरीके से जवाब दिया। बाबर ने कहा कि एक रात में चीजें अपने आप नहीं बदल जाती है और खासतौर पर खिलाड़ियों की सोच।

मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने कहा कि, ‘किसी के लिए दरवाजा बंद नहीं हुआ है। हर चीज के लिए एक योजना बनी हुई है और हम उसे हर प्रारूप में वैसे ही अपनाएंगे। चीजें 1 दिन और 1 हफ्ते में नहीं बदलती है, उसे बदलने में समय लगता है।

अगर हम रोक कर खेलेंगे तो पत्रकार पूछेंगे कि आप आक्रमक क्यों नहीं खेल रहे हैं और जब हम आक्रमण क्रिकेट खेलेंगे तो हम पर ही यह सवाल उठाया जाएगा कि आप दूसरे तरीके से क्यों नहीं खेल रहे हैं। हमेशा सवाल उठेंगे और कोई भी हमारे खेल से खुश नहीं होगा। आखिर में रिजल्ट ही मायने रखता है। अगर रिजल्ट सही नहीं रहा तो सवाल हमसे ही पूछा जाएगा।’

Advertisement