Team India के टॉप ऑर्डर के बचाव में उतरे Sunil Gavaskar, कह डाली बड़ी बात

Sunil Gavaskar ने कहा कि, विराट ने 11000 से अधिक रन बनाए हैं, रोहित ने 9000 से अधिक रन बनाए हैं और शुभमन गिल ने भी दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम हैं।

Advertisement

Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)

बीते शनिवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में एशिया कप (Asia Cup) का ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया। हालांकि यह मुकाबला किसी भी टीम के पक्ष में नहीं गया क्योंकि बारिश के कारण मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।

Advertisement
Advertisement

बता दें भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 266 रन बनाए। हालांकि टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और काफी लड़खड़ाती हुई नजर आई। एक वक्त तो ऐसा था जब भारत ने 66 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन फिर ईशान किशन (Ishan Kishan) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की और पारी को संभाला।

भारत का टॉप ऑर्डर पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरफ फ्लॉप रहा

बता दें भारत की ओर से ईशान किशन और हार्दिक पांड्या को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। देखा जाए तो भारत का टॉप ऑर्डर पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरफ फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकें। वहीं भारतीय टीम (Shubman Gill) के इस प्रदर्शन पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर का बचाव किया है।

बता दें भारत के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने Sports Tak पर बातचीत करते हुए कहा कि, मुझे नहीं लगता कि कोई बड़ी चिंता है। आप उनके रिकॉर्ड को देखिए। विराट ने 11000 से अधिक रन बनाए हैं, रोहित ने 9000 से अधिक रन बनाए हैं और शुभमन गिल ने भी दिखाया है कि वह क्या करने में सक्षम हैं।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अगर विराट और रोहित जैसे बड़े खिलाड़ियों के असफल होने के बाद भी हमारे पास जिम्मेदार नंबर 5 और नंबर 6 हैं जो हमें 260 के पार ले जा सकते हैं, तो हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्रिकेट में ये चीजें होती रहती हैं, ऐसे दिन भी आएंगे जब गेंदबाज बहुत अच्छे होंगे।

यहां पढ़ें: Asia Cup 2023: शुभमन गिल की पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी को देख नाराज हुए पूर्व खिलाड़ी, जमकर लगाई युवा बल्लेबाज को फटकार

Advertisement