क्रिस सिल्वरवुड ने बताया उन्होंने श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान क्यों इस्तेमाल किए कोड सिग्नल

कप्तान के लिए कोड सिग्नल का पालन करना अनिवार्य नहीं होता है।

Advertisement

Chris Silverwood (Image Source: Twitter)

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 1 सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया एशिया कप 2022 का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और इस रोमांच को मैच से पहले कप्तान दासुन शनाका और बांग्लादेश टीम के निदेशक खालिद महमूद के बीच हुई शब्दों की झड़प ने और बढ़ा दिया था।

Advertisement
Advertisement

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इस करो या मरो वाले मुकाबले में बांग्लादेश को दो विकेट से मात देकर अफगानिस्तान और भारत के साथ तीसरी टीम के रूप में एशिया कप 2022 के सुपर फोर स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

इस बीच, श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले के दौरान श्रीलंका के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड कोड सिग्नल का इस्तेमाल करते हुए नजर आए, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा। उन्होंने पूरे मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम से श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को कई बार कोड सिग्नल भेजे।

क्रिस सिल्वरवुड ने बताया बांग्लादेश के खिलाफ क्यों इस्तेमाल किए कोड सिग्नल

आपको बता दें, उन्होंने क्रिस सिल्वरवुड ने इस रणनीति के माध्यम से इंग्लैंड के साथ काफी सफलता हासिल की थी, और अब वह इसे श्रीलंका के साथ भी आजमा रहे है। मैच के समापन के बाद, श्रीलंका के मुख्य कोच ने बांग्लादेश के खिलाफ कोड सिग्नल का इस्तेमाल करने के पीछे के कारणों का खुलासा किया।

क्रिस सिल्वरवुड ने हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा: “यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है। इसके जरिए कप्तान को सिर्फ सुझाव दिए जाते हैं कि उस समय स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज के सामने किस गेंदबाज को भेजना चाहिए। इस समय बहुत सी टीमें कोड सिग्नल का इस्तेमाल कर रही हैं, यह वास्तव में बहुत सरल है।

हालांकि, कोच द्वारा भेजे गए कोड सिग्नल का उपयोग करना या नहीं करना पूरी तरह कप्तान पर निर्भर करता है। कप्तान के लिए कोड सिग्नल का पालन करना अनिवार्य नहीं होता है। इस तकनीक का मतलब ये नहीं है कि आप कप्तान को उसका काम उसके तरीके से नहीं करने दें रहे हैं, बल्कि यह सिर्फ एक सुझाव होता है।”

Advertisement