गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में अहम योगदान देने के बावजूद आखिर ग्लेन मैक्सवेल को किस बात का गम - क्रिकट्रैकर हिंदी

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में अहम योगदान देने के बावजूद आखिर ग्लेन मैक्सवेल को किस बात का गम

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले से 18 गेंदों में नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी।

Glenn Maxwell takes a blinder (Photo Source: Twitter)
Glenn Maxwell takes a blinder (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का 67वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने गुजरात टाइटंस (GT) को एकतरफा 8 विकेट से मात देते हुए प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा हुआ है। जिसमें यदि मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाले मुकाबले में जीत हासिल करती है, तो RCB का प्लेआफ में जाने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए खेल के तीनों ही विभाग में सबकुछ सही बीतने के अलावा टीम के लिए जो सबसे अच्छी बात रही वह विराट कोहली का पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करना। वहीं टीम के स्टार खिलाड़ियों में शुमार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी बल्ले और गेंद के साथ फील्डिंग में भी टीम के लिए अहम योगदान इस मैच में दिया।

जिसमें गेंदबाजी के दौरान ही मैक्सवेल ने टीम को शुभमन गिल का अहम विकेट दिलाने में अपनी फील्डिंग के जरिए महत्वपूर्ण योगदान देते हुए एक शानदार कैच लपका था। जिसके चलते गिल इस मुकाबले में सिर्फ 1 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी मैक्सवेल ने अपने 4 ओवरों में 28 रन देने के साथ मैथ्यू वेड के रूप में एक अहम विकेट भी हासिल किया।

मैं लगातार इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहता हूं

इस मुकाबले में RCB की जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने RCB गेम डे पर कहा कि, खेल के तीनों ही विभाग में योगदान देने पर मुझे काफी खुशी है और मैं लगातार इसी तरह से प्रदर्शन करना चाहता हूं। इस साल मेरे लिए खेल के मैदान सबकुछ अभी तक उस तरह से नहीं बीता जिसकी उम्मीद थी। लेकिन इस मुकाबले में उस कैच को लपकने पर मुझे काफी खुशी है।

अभी तक ग्लेन मैक्सवेल IPL 2022 के सीजन में 11 मुकाबले खेलने के बाद 29.78 के औसत से कुल 268 रन बना चुके हैं। वहीं गेंद से भी उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं मैक्सवेल के अनुसार, उनकी टीम ने इस सीजन अभी लीग मुकाबलों के दौरान काफी कुछ सही किया है, लेकिन उनके अनुसार टीम को भी कुछ किस्तम का साथ मिलना चाहिए। जिसमें हमारा भाग्य साथ नहीं दिया। हालांकि हमारे बल्लेबाजों ने इस सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।

close whatsapp