आईपीएल नीलामी के बाद भी इन तीन खिलाड़ियों की नहीं बदली टीम 11 वें सीजन में भी खेलेंगे उसी टीम से
अद्यतन - जनवरी 31, 2018 6:47 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया अब खत्म हो चुकी है जिसमे दुनियां भर के क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी हुयीं और इसमें कुछ बड़े नामों पर टीमों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई तो कई नाम ऐसे भी नीलामी के दौरान आयें जिनको सुना तो सभी ने पहली बार था लेकिन इन्हें लेने के लिए सभी टीमों में दिलचस्पी थी.
हर बार की तरह इस बार भी कई कई बड़े खिलाड़ियों को दूसरी टीमों ने नीलामी के दौरान ले लिया जिसमे रविचंद्रन अश्विन जिनको पंजाब की टीम ने खरीद लिया तो हरभजन सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने लेकिन इसी नीलामी के दौरान तीन ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन्होंने पहले सीजन से लेकर अभी तक एक भी बार किसी दूसरी टीम से नही खेला है और आईपीएल का 11 वां सीजन भी वे उसी टीम से खेलते हुए दिखेंगे.
1) डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रीका से आने वाले 28 साल के इस युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपना पहला आईपीएल मैच 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेला था और उस समय से अभी तक ये खिलाड़ी 66 आईपीएल मैच खेल चुका है जिसमे 35.52 के औसत से 1563 रन बनाएं है अपनी टीम के लिए और इस सीजन के लिए भी किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें रिटेन कर लिया है और एक बार फिर से ये खिलाड़ी पंजाब के लिए खेलता हुआ दिखेगा.
2) कायरन पोलार्ड

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का आईपीएल में अपना एक दबदबा है और इसी कारण वेस्टइंडीज के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल नीलामी के दौरान सभी टीमों की नजरों में रहते है और इस बार भी नीलामी के दौरान वेस्टइंडीज के युवा आलराउंडर जोफ्रा आर्चर को लेने में सभी ने अपनी दिलचस्पी दिखाई लेकिन वेस्टइंडीज के आलराउंडर कायरान पोलार्ड जिन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच 2010 में मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेला था उसके बाद से अभी तक इस खिलाड़ी ने इस टीम से 123 मैच खेल चुका है जिसमे 28.93 के औसत से 2343 रन बनायें है और इसके अलावा 56 विकेट भी हासिल किये है और इसी कारण मुंबई इंडियंस की टीम ने पोलार्ड को 11 वें सीजन के लिए एक बार फिर से टीम में शामिल कर लिया है.
3) विराट कोहली

आईपीएल की बात हो और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बात ना हो ऐसा नहीं हो सकता विराट को पहले आईपीएल सीजन में आरसीबी की टीम ने नीलामी के दौरान विराट कोहली को सिर्फ 20 लाख रूपये में खरीदा था और आज उसी खिलाड़ी को उन्हें रिटेन करने के लिए 17 करोड़ रूपये खर्च करने पड़े. विराट कोहली ने अभी तक आईपीएल में 149 मैच खेले है जिसमे 37.44 के औसत से 4418 रन बनायें है.