वनडे क्रिकेट में ये पांच खिलाड़ी अकेले बना सकते है 300 रन

Advertisement

3 – डेविड वार्नर

David Warner of Australia. (Photo by Morne de Klerk/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम में स्टीव स्मिथ के बाद यदि कोई सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी इस समय कोई है तो वह ओपनिंग करने वाले डेविड वार्नर वनडे क्रिकेट में इस समय सबसे विस्फोटक खिलाड़ियों में से के माने जाते है. चाहे टेस्ट हो या वनडे ये बल्लेबाज हर समय अपनी ही शैली में ही खेलता है और इसी कारण गेंदबाज इनके सामने घबराते है.

Advertisement
Advertisement

वार्नर ने अभी तक 101 ही वनडे मैच खेले है लेकिन इस खिलाड़ी की प्रतिभा इतने ही मैच में सभी को दिख गयीं कि कद में छोटा ये बाएं हाथ का बल्लेबाज अपने दिन पर क्या कर सकता है. वार्नर ने वनडे क्रिकेट में अभी तक सबसे अधिक स्कोर 179 रन बनाया है लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि आने वाले समय में हम इस बल्लेबाज को दोहरा और तिहरा शतक वनडे क्रिकेट में लगाते हुए देख सकते है.

Previous
Page 3 / 5
Next

Advertisement