इन 5 भारतीय खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप खेलने के लिए करना पड़ेगा 4 सालों तक इंतजार

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टबूर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा।

Advertisement

Shubman Gill Sanju Samson (Photo Source: Twitter)

ICC ODI World Cup 2023 5 अक्टबूर से भारत (India) में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टबूर को पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पिछला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था, वहीं भारत ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी तब से लेकर आईसीसी खिताब का सूखा टीम इंडिया के लिए जारी है।

Advertisement
Advertisement

इस बार जब भारत में वर्ल्ड कप की वापसी हो रही है तो टीम इंडिया इतिहास रचना चाहेगी। वर्ल्ड कप 2023 में भारत का स्क्वॉड क्या रहने वाला है? इसे लेकर चर्चा जोरों पर हैं। सबसे बड़ी बात इस वक्त यह है कि टीम इंडिया इस वक्त खिलाड़ियों के चोटों के मुसीबतों से घिरी हुई है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से चोटिल चल रहे थे। बुमराह आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) में जल्द ही कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

वहीं केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे खिलाड़ी इस वक्त रिहैब की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं यह खिलाड़ी एशिया कप 2023 से लगभग बाहर नजर आ रहे हैं। लेकिन इनके वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने पर भी संशय बना हुआ है। इसके अलावा आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जो इस साल होने वाले वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनेंगे।

5. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad):

Ruturaj Gaikwad (Photo Source: Twitter)

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2023 के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों की 15 इनिंग में 42.14 के औसत और 147.50 के स्ट्राइक रेट से 590 रन बनाए हैं। वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो ऋतुराज ने 52 मैचों में 39.07 के औसत और 135.52 के स्ट्राइक रेट से 1797 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज दौरे में ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम का हिस्सा थे।

लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। भारत के लिए ऋतुराज ने अब तक 2 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 13.5 के औसत से 27 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में ऋतुराज का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा है। दूसरी ओर भारत के पास इशान किशन (Ishan Kishan), शुभमन गिल (Shubman Gill) के रूप में इनफॉर्म बल्लेबाज है, जिसके चलते मैनेजमेंट उन्हें मौका नहीं देगी।

यह भी पढ़े- World Cup 2023: वर्ल्ड कप के शेड्यूल में हुए कई बदलाव, अब इस तारीख को खेला जाएगा भारत बनाम पाकिस्तान मैच

Page 1 / 5
Next

Advertisement