आईपीएल 2018 की नीलामी के दौरान इन पांच विकेटकीपरों पर रहेगी सभी फ्रेंचाइजी की नजर

Advertisement

2 – जोस बटलर

Jos Buttler of MI. (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड टीम का ये विकेटकीपर जब गेंद को हिट करता है, तो उसमे ताकत का उपयोग अधिक करता है. इस दायें हाथ के बल्लेबाज के नाम पर इस समय वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक की बराबरी करने का रिकॉर्ड दर्ज है जो पाकिस्तान के खिलाफ बटलर ने बनाया था, जिसमे सिर्फ 46 गेंदों में अपने शतक को पूरा कर लिया था.

Advertisement
Advertisement

बटलर ने अपना पहला आईपीएल सीजन 2016 में खेल था लेकिन उसमे वे कुछ खास नहीं कर सके थे इसके बाद बटलर ने 2017 में अपने आप को साबित किया और इस सीज वे लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे वे पिछले सीजन मुम्बई इंडियंस टीम के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर खेले इसके बाद इस सीजन वे एक बार फिर से नीलामी का हिस्सा होंगे और ऐसी उम्मीद जातई जा रही है कि उन्हें इस बार 10 करोड़ रूपये से भी अधिक मिल सकते है.

Previous
Page 2 / 5
Next

Advertisement