ये हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के टॉप-10 स्टाइलिश खिलाड़ी
इस लिस्ट में कई भारतीय क्रिकेटरों का नाम भी है शामिल
अद्यतन - अगस्त 16, 2021 7:20 अपराह्न

पिछले कुछ दशकों में खेल की दुनिया में बहुत बदलाव आए हैं, उसको देखते हुए क्रिकेट में भी कई बदलवा देखने को मिले हैं । क्रिकेट में जहां पहले सफेद कपड़े और लाल गेंद का सिर्फ इस्तेमाल होता था और कोई भी टीम 60 ओवर में 200 रन बनाकर सेफ महसूस करती थी। आज वहीं क्रिकेट इतना आगे बढ़ गया है कि अब 20 ओवरों में 200 रन बचाने में भी टीम के हाथ-पांव फूल जाते हैं।
हालांकि हर चीज में परिवर्तन जरूरी है लेकिन क्रिक्रेट में अब जिस तरह से संतुलन बल्लेबाजों की तरफ झुक गया है वो खेल को भावना को देखते हुए गलत है। हालांकि यह कहना ग़लत नहीं होगा कि छोटे फॉर्मेट में यही बल्लेबाजी इस खेल को और रोमांचक बनाती है।
इस नए दौर के क्रिकेटर अपनी खेल के साथ-साथ अपनी रहन सहन से लेकर लुक्स तक पर अपनी नजर रखते हैं। कई सारी फैशन मैगजीन में हमने भारतीय क्रिकेटरों का चेहरा देखा है जो अपनी स्टाइल की वजह से सुर्खियों में रहते है। पहले इन सबमें युवराज सिंह और धोनी का नाम शामिल था और अब उसी लिस्ट में विराट कोहली और मनीष पांडे जैसे क्रिकेटरों का नाम शामिल है जो अच्छे दिखने और अच्छे व्यक्तित्व की वजह से चर्चों में रहते हैं।
आइए नजर डालते हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा सेक्सी क्रिकेटरों पर
1. विराट कोहली

दिखने के मामले में शायद ही कोई क्रिकेटर इस समय विराट कोहली के आसपास भी होगा। चाहे रन बनाने की बात हो या पैसा कमाने की, विराट कोहली हर चीज में सबसे आगे हैं। लुक्स के मामले में भी विराट इस वक्त सबसे आगे हैं और इसी वजह से लाखों लड़कियां कोहली की दीवानी हैं।
कोहली ने बॉलीवुड की सबसे सुंदर अभिनेत्रियों में से एक अनुष्का शर्मा से शादी की है लेकिन इसके बावजूद लड़कियों के बीच उनका क्रेज अलग स्तर का है। विराट और अनुष्का इस वक्त टॉप सेलेब्रिटी कपल है। इन्हीं सब वजहों से विराट फोर्ब्स के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं।