अपनी गेंदबाजी को और सुधार रहे हैं Khaleel Ahmed, उनकी नई रील के जरिए हुआ खुलासा
Khaleel Ahmed ने अपने इंस्टा अकाउंट पर नई रील वीडियो पोस्ट की है।
अद्यतन - दिसम्बर 5, 2024 3:26 अपराह्न
युवा तेज गेंदबाज Khaleel Ahmed का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। साथ ही वो सीनियर भारतीय टीम से भी कई सारे मुकाबले खेल चुके हैं, दूसरी ओर इन दिनों वो अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ फिटनेस पर भी काफी ज्यादा काम कर रहे हैं।
इस बार नई टीम मिली है IPL में Khaleel Ahmed को
जी हां, IPL में काफी सालों से Khaleel Ahmed दिल्ली टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब उनको एक नई टीम का साथ मिल गया है। जहां खलील को इस बार चेन्नई ने खरीदा है, जिसके लिए टीम ने 4 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की है। दूसरी CSK ने खलील के साथ घरेलू क्रिकेट खेलने वाले कमलेश और दीपक हुड्डा को भी खरीदा है। दूसरी ओर ये टीम अपने पुराने 2 गेंदबाजों को फिर से खरीद में असफल रही है, जहां इस लिस्ट में दीपक चाहर और तुषार देशपांडे का नाम शामिल है। ऐसे में दीपक को मुंबई टीम ने अपने नाम किया है, तो तुषार अब राजस्थान टीम से आपको ये लीग खेलते हुए नजर आएंगे।
CSK टीम में आते ही बदले Khaleel Ahmed के तेवर
*Khaleel Ahmed ने अपने इंस्टा अकाउंट पर नई रील वीडियो पोस्ट की है।
*इस रील में काफी ज्यादा उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं खलील।
*अपनी फिटनेस पर काम करने के अलावा नेट्स में की उन्होंने काफी गेंदबाजी।
*वहीं कैप्शन में इस बल्लेबाज ने लिखा है-his is where the magic happens।
Khaleel Ahmed की नई रील वीडियो आप लोग भी देखो
गेंदबाज को लेकर हाल ही में CSK ने एक पोस्ट शेयर किया है
टीम इंडिया से कितने मैच खेले हैं इस खिलाड़ी ने?
वहीं खलील ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू साल 2018 में किया था, उसके बाद वो काफी समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे थे और अब उनका वापसी हो चुकी है। ऐसे में खलील 11 वनडे मैच के अलावा 18 टी20 मैच खेल चुके हैं, दूसरी ओर ये खिलाड़ी अपना घरेलू क्रिकेट राजस्थान से खेलता है।