बड़ी जीत के बाद अपना पूरा वक्त परिवार को दे रहे हैं रोहित शर्मा, खूबसूरत जगह से तस्वीरें आई सामने | CricTracker Hindi

बड़ी जीत के बाद अपना पूरा वक्त परिवार को दे रहे हैं रोहित शर्मा, खूबसूरत जगह से तस्वीरें आई सामने

इन दिनों टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं वक्त।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

हाल ही में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था, जिसके बाद टीम के खिलाड़ी भारत लौट आए थे और अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़ गए हैं। लेकिन कप्तान रोहित अभी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं और वो एक खास जगह पर मौजूद है।

हाल ही में बड़ी खबर आई थी कप्तान रोहित शर्मा को लेकर

कुछ समय पहले टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी थी, जिसके बाद सभी को लगा था कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे या उनसे कप्तानी ले ली जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, इस बीच हिटमैन को लेकर कुछ नई रिपोर्ट्स आ रही हैं। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, ऐसे में देखना होगा की इंग्लैंड में टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

IPL से पहले परिवार संग वेकेशन पर निकले रोहित शर्मा

*इन दिनों टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं वक्त।
*जहां रोहित की वाइफ और बेटी के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें आई है सोशल मीडिया पर।
*ये सभी तस्वीरें मालदीव से आई हैं, जिसमें हिटमैन काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं ।
*दूसरी ओर IPL 2025 के लिए कुछ ही दिनों में मुंबई टीम के साथ जुड़ जाएंगे रोहित।

रोहित शर्मा की बेटी के साथ ये तस्वीर आई है सामने

कुछ दिनों पहले हिटमैन ने ये तस्वीर की थी शेयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

मुंबई इंडियंस टीम ने शुरू की अपनी तैयारी

एक तरफ रोहित शर्मा अभी मुंबई इंडियंस टीम के साथ नहीं  जुड़े हैं, दूसरी ओर इस टीम ने IPL 2025 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जहां सोशल मीडिया पर लगातार टीम के अभ्यास वाले वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें खिलाड़ी पूरे जोश में दिखे। वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर भी एक खबर आई है, जिसके मुताबिक वो शुरूआती मैचों में नजर नहीं आएंगे और अगले महीने मुंबई टीम के साथ जुड़ेंगे। बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पीठ में चोट लगी थी, जिसके चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी नहीं खेल पाए थे।

close whatsapp