इन दिनों Sharjah में अभ्यास कर रहे हैं संजू सैमसन, क्या UAE टीम से खेलने का है अब प्लान? - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन दिनों Sharjah में अभ्यास कर रहे हैं संजू सैमसन, क्या UAE टीम से खेलने का है अब प्लान?

श्रीलंका से सीधे UAE चले गए थे विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन।

Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)

विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप में टीम इंडिया के साथ मौजूद थे, लेकिन जैसे ही केएल राहुल टीम के साथ जुड़े। वैसे ही रिजर्व खिलाड़ी संजू को टीम से रिलीज कर दिया गया, जिसके बाद सैमसन अपने घर ना जाकर UAE चले गए। वहीं अब UAE से इस खिलाड़ी का एक वीडियो सामे आया है सोशल मीडिया पर।

जिसकी जगह संजू सैमसन ने ली, वो खिलाड़ी फिर फ्लॉप हुआ

एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए टीम में संजू सैमसन से आगे सूर्यकुमार यादव को रखा गया, वनडे क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बाद भी कप्तान रोहित ने सूर्य पर भरोसा दिखाया। लेकिन अब वो भरोसा एक बुरे सपने में बदल रहा है, जहां कल बांग्लादेश के खिलाफ SKY को अंतिम 11 में मौका दिया गया था। लेकिन फिर से सूर्यकुमार उस मौके को नहीं भुना पाए और 26 रन बनाकर आउट हो गए।

संजू सैमसन क्या सच में अपनी टीम बदल रहे हैं?

*श्रीलंका से सीधे UAE चले गए थे विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन।
*इस बीच Sharjah से उनका एक वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*नए वीडियो में संजू Sharjah के मैदान पर अभ्यास करते हुए आए नजर।
*इस दौरान उन्होंने वहां के युवा खिलाड़ियों को दिए टिप्स भी।

Sharjah से ये वीडियो आया है सामने

कुछ दिनों पहले अपना वर्कआउट शेड्यूल भी किया था शेयर

ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर भी आ रही हैं कुछ रिपोर्ट्स

कल एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया के सामने श्रीलंका की टीम होगी। जिसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी, उसके लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। वहीं इस टीम को लेकर कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आई है, जिसके मुताबिक इस सीरीज में संजू और तिलक वर्मा का चयन नहीं होगा। जिसके बाद ये साफ हो गया है कि, वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम ही इस सीरीज में खेलती नजर आएगी और अपनी तैयारी को और भी पुख्ता करेगी।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

ODI World Cup में भारत को अब तक हरा नहीं पाई है ये टीमें ODI World Cup में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इन 10 क्रिकेटर्स के अजीबोगरीब Nicknames सुन, छूट जाएगी हंसी.. MS Dhoni के New Hairstyle ने इंटरनेट पर लगाई आग, वीडियो वायरल ODI World Cup में सर्वोच्च रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज ODI World Cup में सर्वाधिक मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तान ODI World Cup में नंबर-3 पर सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज इन 5 गेंदबाजों की गेंद पर कभी छक्का नहीं लगा पाए बल्लेबाज ODI की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली टॉप-10 टीम Brendon McCullum के 5 बड़े क्रिकेट रिकाॅर्ड्स जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए