कोलकाला नाइट राइडर्स IPL फेज-2 में पैट कमिंस की जगह इन 5 विकल्प पर कर सकती है विचार

आईपीएल के दूसरे चरण में कमिंस के खेलने पर अभी संदेह बना हुआ है।

Advertisement

image credit – IPL/BCCI

ऑस्ट्रलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस मौजूदा दौर के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के लिए उन्होंने कई बार मैच जिताऊ गेंदबाजी की है। पैट कमिंस पिछले साल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक थे। कमिंस अपने प्रदर्शन से इस कदर अपने कप्तान का भरोसा जीत लिया है कि उनकी टीम उनके बिना मैदान में उतरने का सोच भी नहीं सकती है।

Advertisement
Advertisement

आईपीएल-14 के पहले चरण में कमिंस ने शानदार प्रदर्शन किया और नौ विकेट अपने नाम किया था। सूत्रों की माने तो कमिंस आईपीएल के दूसरे फेज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनके टीम में ना होने से कोलकाता के गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी दिख सकती है इसलिए उनकी टीम उनके लिए बेहतर विकल्प ढूंढने का प्रयास करेगी।

*आईपीएल फेज-2 19 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है।

*इसका दूसरा चरण यूएई में खेला जाएगा।

*सभी आईपीएल टीम धीरे धीरे यूएई में तैयारी के लिए पहुंच रही हैं।

आइए नजर डालते हैं उन पांच खिलाडियों पर जो ले सकते हैं पैट कमिंस की जगह

5. बिली स्टेनलेक

Billy Stanlake. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बिली स्टेनलेक तेज गति और उछाल भरी गेंद फेकने के लिए जाने जाते है। लंबे कद के गेंदबाज बिली को हमेशा ही पिच से अपनी हाईट का फायदा उठाकर बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। इससे पहले वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।

*हैदराबाद के लिए खेलते हुए उन्होंने छह मैचों में सात विकेट लिए हैं।

*बिली ने 19 टी-20 मैच में 27 विकेट झटके हैं।

*टी-20 में उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 15.56 का रहा है।

*छोटे फॉर्मेट में किफायती गेंदबाज़ी करते है बिली स्टनलेक।

*वह नई गेंद से बेहद घातक साबित हो सकते हैं।

Page 1 / 5
Next

Advertisement