वो 5 खिलाड़ी जिनके ऊपर सभी फ्रेंचाइजी मिनी ऑक्शन में पानी की तरह पैसा बहाएंगी

आईपीएल 2023 की नीलामी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिसपर सभी 10 टीमें बोली लगाना चाहेगी।

Advertisement

2) सैम करन

Sam Curran. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने खुद को T20 क्रिकेट में साबित किया है। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने 144 T20 मुकाबले खेलते हुए 8.48 की इकोनाॅमी से 146 विकेट निकाले हैं। वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाजी में 135.65 के स्ट्राइक रेट से 1731 रन भी बनाए हैं। सैम ने आईपीएल में 32 विकेट लेने के अलावा 337 रन भी बनाए हैं। आखिरी बार वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे।

Advertisement
Advertisement

वहीं हाल ही में खत्म हुए टी-20 विश्व कप 2022 में उन्होंने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था और फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट भी लिए थे। तो टूर्नामेंट में कुल 13 विकेट लेने के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया।

सैम करन के इस जादुई ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सभी 10 टीमों की नजरें उन पर होंगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर सैम को अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी।

Previous
Page 4 / 5
Next

Advertisement