'अगले दो मैच उसके लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे' इशान किशन को लेकर बोले दिनेश कार्तिक - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगले दो मैच उसके लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे’ इशान किशन को लेकर बोले दिनेश कार्तिक

किशन इस साल अभी तक टीम इंडिया के लिए चार टी-20 मैचों में 44 और तीन वनडे मैचों में 30 रन बना पाए हैं। 

Ishan Kishan and Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter)
Ishan Kishan and Dinesh Karthik (Image Credit- Twitter)

दिनेश कार्तिक ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें मिल रहे मौकों का उन्हें ठीक से फायदा उठाना चाहिए। क्योंकि इस समय टीम इंडिया में ऋषभ पंत और संजू सैमसन चोट के चलते बाहर हैं और केएल राहुल भी मौजूद नहीं तो इस वजह से इशान किशन को लगातार टीम इंडिया में मौके मिल रहे हैं।

साथ ही आपको बता दें कि पहली बार इशान किशन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के पहले दो मैचों के लिए इशान किशन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चयन हुआ है।

तो वहीं 24 साल के किशन बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद से कोई भी बड़ी पारी खेलने में और अपना प्रभाव छोड़ने में असफल साबित हुए हैं। इसी बात से चिंतित होकर टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने किशन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

डीके ने किशन के लिए कही ये बड़ी बात

बता दें कि क्रिकबज को दिए अपने एक इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक कहा, जिस खिलाड़ी को काफी मौके दिए गए हैं, लेकिन उसने अभी तक अर्धशतक नहीं बनाया है वो इशान किशन है। उसने पिछले 12 T20I मैचों में उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।

कार्तिक ने आगे कहा, उसने सभी मैचों में ओपनिंग की और टी-20 मैच में ओपनिंग करना शानदार होता है, खासकर एशियाई परिस्थितियों में। वह उन खिलाड़ियों में से हैं जिसने वनडे में मिले बहुत कम मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है।

वह मिल रहे मौकों को एक खिलाड़ी के तौर पर अधिक अच्छा करने के लिए इस्तेमाल करना चाहेगा। उसके अगले दो मैच उसके लिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि वह लगातार टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया: 

शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाॅशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

close whatsapp