टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा दोहरे शतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

टेस्ट क्रिकेट में इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं सबसे ज्यादा दोहरे शतक

मौजूदा समय में भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक दर्ज हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले पायदान पर दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन हैं।

Virat Kohli century
Virat Kohli celebrates his hundred. (Photo Source: Twitter)

टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें सभी टीमों की नजर ऐसे खिलाड़ी पर होती है, जो लंबी पारियां खेलने में माहिर हो। इससे जहां टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिलती वहीं मैच में जीत का प्रतिशत भी बढ़ जाता है। टेस्ट फॉर्मेट में खेलने वाले प्रत्येक बल्लेबाज का सपना होता है कि वह अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेले और यदि वह अपनी लय को बरकरार रखने में कामयाब रहता है, तो दोहरा शतक भी लगा देता है।

जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे भी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले अधिक दोहरे शतक लगाए हैं। जिसमें हम आपको इस आर्टिकल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे। जिसमें तीन बल्लेबाज के नाम इस समय एक समान दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

6 – महेला जयवर्धने – 7

श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले महेला जयवर्धने का टेस्ट क्रिकेट में काफी दबदबा देखने को मिलता था। अपने टेस्ट करियर में 149 मैच खेलने वाले जयवर्धने ने 4ं9.84 के औसत से कुल 11,814 रन बनाए हैं, जिसमें 7 दोहरे शतक भी दर्ज हैं। जयवर्धने ने अपने टेस्ट करियर में कुल 34 शतकीय और 50 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, जिसमें 374 रनों की पारी सर्वाधिक थी।

5 – विराट कोहली – 7

मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला भले ही पिछले कुछ समय से नहीं चल रहा है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में वह काफी कम समय में इस स्थान तक पहुंच चुके हैं। कोहली ने 92 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 52.05 के औसत से 7,547 रन बना चुके हैं। जिसमें उनके नाम 27 शतक भी दर्ज हैं। इसमें 7 दोहरे शतक भी शामिल हैं, जबकि कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट में 25 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। कोहली ने अपने सभी दोहरे शतक अभी तक कप्तान के तौर पर लगाए हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

4 – वाली हेमंड – 7

इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वाली हेमंड के नाम भी टेस्ट फॉर्मेट में 7 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। हेमंड ने अपने करियर में 85 टेस्ट मैच खेलते हुए 58.45 के औसत से 7,249 रन बनाए थे, जिसमें 22 शतक और 24 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं।

3 – ब्रायन लारा – 9

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजो में की जाती है। लारा इस लिस्ट में 9 दोहरे शतक लगाने के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। ब्रायन लारा ने 131 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 52.88 के औसत से कुल 11,953 रन बनाए हैं। इसमें 38 शतकीय और 52 अर्धशतकीय पारी दर्ज हैं। लारा के नाम टेस्ट फॉर्मेट में नाबाद 400 रनों की पारी खेलने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

2 – कुमार संगाकारा – 11

पूर्व श्रीलंकाई महान खिलाड़ी और दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगाकारा के नाम पर टेस्ट फॉर्मेट में 11 दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। संगाकारा ने 134 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 57.40 के औसत से 12,400 रन बनाए हैं। इसमें 38 शतकीय पारियां के सात 52 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। संगाकारा ने अपने टेस्ट करियर में 319 रनों की सर्वाधिक पारी खेली है।

1 – सर डॉन ब्रैडमैन – 12

ऑस्ट्रेलियाई टीम के महान बल्लेबाज और टेस्ट फॉर्मेट के एकमात्र खिलाड़ी जिनका औसत 99 का रहा है वह सर डॉन ब्रैडमैन थे। उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 99.94 के औसत से बल्लेबाजी करते 6,996 रन बनाए हैं। इस दौरान ब्रैडमैन ने 29 शतकीय पारियां खेली हैं, जिसमें 12 दोहरे शतक भी दर्ज हैं।

यहां देखिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी मैच पारियां दोहरे शतक रन औसत
डॉन ब्रैडमैन 52 80 12 6,996 99.94
कुमार संगाकारा 134 233 11 12,400 57.4
ब्रायन लारा 131 232 9 11,953 52.88
वॉली हेमंड 85 140 7 7,249 58.45
विराट कोहली 92 155 7 7,547 52.05
महेला जयवर्धने 149 252 7 11,814 49.84

close whatsapp