रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए यह 10 नाम रेस में सबसे आगे - 10 का पृष्ठ 2 - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए यह 10 नाम रेस में सबसे आगे

रवि शास्त्री का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है जिसके बाद भारतीय टीम को मिल सकता है नया कोच

9. वीवीएस लक्ष्मण

VVS Laxman. (Photo by Dibyangshu SARKAR / AFP) (Photo by DIBYANGSHU SARKAR/AFP via Getty Images)
VVS Laxman. (Photo by Dibyangshu SARKAR / AFP) (Photo by DIBYANGSHU SARKAR/AFP via Getty Images)

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वीवीएस लक्ष्मण हमेशा भारतीय क्रिकेट के इर्द-गिर्द मौजूद रहे हैं। कभी कमेंट्री तो कभी कोचिंग, लक्ष्मण हमेशा इन भूमिकाओं में नजर आते हैं। लक्ष्मण अभी सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में हैं। कई युवा खिलाड़ी, जो लक्ष्मण के कोचिंग में क्रिकेट सीखते हैं, ने उनके कोचिंग स्टाइल की हमेशा सराहना की है।

स्टार के साथ क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर काम करने दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट को करीब से फॉलो किया है, इस वजह से वो भारत की ड्रेसिंग रूम और बाकी चीजें से पूरी तरह अवगत हैं।

Previous
Page 2 / 10
Next

close whatsapp