रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए यह 10 नाम रेस में सबसे आगे - 10 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिए यह 10 नाम रेस में सबसे आगे

रवि शास्त्री का कार्यकाल नवंबर में समाप्त हो रहा है जिसके बाद भारतीय टीम को मिल सकता है नया कोच

8 साइमन कैटिच

Simon Katich. (Photo by Randy Brooks – CPL T20 via Getty Images)
Simon Katich. (Photo by Randy Brooks – CPL T20 via Getty Images)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन कैटिच 2014 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फुटबॉल लीग में अपनी भूमिका निभा रहे थे। हालांकि 2016 में कैटिच केकेआर टीम में सहायक कोच के तौर पर नियुक्त किए गए। केकेआर के लिए कुछ समय तक काम करने के बाद उन्हें आरसीबी के साथ जुड़ गए थे।

फिलहाल वो विराट कोहली की टीम के हेड कोच के तौर पर नियुक्त हैं। उनकी कोचिंग के दौरान पिछले साल RCB की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी। हालांकि, कोच के तौर पर उनका अनुभव अधिक नहीं है, लेकिन अगर क्रिकेट स्किल्स की बात करें तो उसमें कैटिच पूर्ण रूप से परिपक्व नजर आते हैं।

Previous
Page 3 / 10
Next

close whatsapp