‘ये चीजें रिश्ते बनाती हैं’ रोहित के भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट शुरू होने वाले बयान पर शाहिद अफरीदी

साथ ही अफरीदी ने कहा है कि क्रिकेट भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में अहम भूमिका निभा सकता है। 

Advertisement

Shahid Afridi. (Photo Source: Twitter)

हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक चर्चा में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट शुरू होना चाहिए। साथ ही रोहित ने कहा था कि अगर ऐसा होता है तो यह रेड बाॅल की प्रगति में अहम भूमिका निभा सकता है।

Advertisement
Advertisement

दूसरी ओर, अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के इस बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। अफरीदी का कहना है कि ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जो रिश्ते बनाती हैं।

साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 साल से भी अधिक समय हो गया है, जब दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हो। भारत और पाकिस्तान की सरकारों के आपसी रिश्ते की वजह से क्रिकेट प्रभावित हो रहा है। इस मसले पर भारत के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा था कि आंतकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकता है।

भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट पर शाहिद अफरीदी की बड़ी प्रतिक्रिया

बता दें कि हाल में ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन के साथ Club Prairie Fire podcast पर चर्चा करते हुए जब वाॅन ने रोहित से पूछा कि क्या आपको नहीं लगता कि भारत का नियमित रूप से पाकिस्तान से खेलना टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार होगा?

तो वाॅन के इस सवाल का जबाव देते हुए रोहित ने कहा था- मैं पूरी तरह से मानता हूं कि वे एक अच्छी टीम हैं, शानदार गेंदबाजी लाइन-अप है, अगर हम विदेशों में खेलते हैं तो दोनों टीमों के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। आखिरी टेस्ट दोनों देशों के बीच 2007-08 में खेला गया था।

तो वहीं अब रोहित के इस बयान पर शाहिद अफरीदी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शाहिद ने Samaa TV के हवाले से कहा- बिल्कुल, बहुत अच्छा जबाव है। होना भी यही चाहिए। एक भारतीय कप्तान का पाॅजिटव बयान। वह भारत के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

हमने हमेशा कहा है कि क्रिकेट ने भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में अहम भूमिका निभाई है। ये चीजें रिश्ते बनाती हैं। वे हमारे पड़ोसी है, और पड़ोसियों का हक होता है कि रिश्ता जितना बेहतर हो उतना अच्छा।

Advertisement