अजिंक्य रहाणे की जगह भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी के यह 3 खिलाड़ी हैं प्रमुख दावेदार - क्रिकट्रैकर हिंदी

अजिंक्य रहाणे की जगह भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी के यह 3 खिलाड़ी हैं प्रमुख दावेदार

पिछले कुछ समय से रहाणे का बल्ला खामोश चल रहा है जिस वजह से फैंस उनके प्रदर्शन से बेहद निराश हैं।

Ajinkya Rahane. (Photo Source: Getty Images)
Ajinkya Rahane. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे ने जो योगदान दिया है, वो कभी भुलाया नहीं जा सकता। टेस्ट क्रिकेट में रहाणे भारत के लिए वरदान साबित हुए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अधिकतर समय टेस्ट क्रिकेट में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की है और ढेर सारे रन बनाए हैं। चाहे वो भारत हो या विदेश, अजिंक्य रहाणे ने हर जगह अलग-अलग परिस्थितियों में रन बनाए हैं।

इसी वजह से उन्हें टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब टेस्ट सीरीज के बीच में कप्तान कोहली भारत वापस आ गए थे वहां रहाणे ने कप्तानी की और भारत ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में कामयाब रही।

33 वर्षीय रहाणे पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिक्रेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उनके बल्ले की धार अब खत्म होती हुई नजर आ रही है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रहाणे का पिछला शतक मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में आया था।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में रहाणे का फ्लॉप शो जारी रहा जिसके बाद क्रिकेट पंडित और फैंस टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल कर रहे हैं। अगर रहाणे भविष्य में भारतीय टीम से बाहर होते हैं तो टीम को अच्छे बल्लेबाज के साथ-साथ एक अच्छे उपकप्तान की जरूरत होगी।

आज नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जो अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तान बन सकते हैं

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Rohit Sharma. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

भारत के वनडे और टी-20 टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा के लिए कप्तानी कोई नई चीज नहीं है। लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में कोहली की अनुपस्थिति में रोहित ने कप्तानी करते हुए टीम को जीत भी दिलाई है और कप्तानी उनके खेल में निखार भी लाता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी है और पांच खिताब अपने नाम किया है।

इसके कारण आने वाले वक्त में रोहित को भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान के तौर पर देखा जा सकता है। 2019 में पहली बार ओपनिंग करने के बाद से रोहित भारतीय टेस्ट टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान कई उपयोगी पारियां भी खेली हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में रोहित ने पहली पारी में 83 रन बनाकर चारों तरफ अपनी वाहवाही बटोरी।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp