द हंड्रेड टूर्नामेंट के वो 5 खिलाड़ी जो IPL में दिखा सकते हैं कमाल

टी-20 फॉर्मेट के बाद द हंड्रेड के शुरू होने से फैंस को अलग ही रोमांच क्रिकेट के मैदान में देखने को मिला है।

Advertisement

Andre Russell. (Photo Source: IPL/BCCI)

द हंड्रेड टूर्नामेंट ने दुनिया में सही मायने में एक तूफान सा ला दिया है। इस टूर्नामेंट से आप या तो प्यार करेंगे या नफरत लेकिन अनदेखा नहीं कर पाएंगे। यह नया टूर्नामेंट पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोगों के मानना है कि यह टूर्नामेंट बाद क्रिकेट के नाम कि वजह से चल रहा और इससे खेल को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि यह टूर्नामेंट कई मामले में क्रांति लाने के लिए तैयार है। 

Advertisement
Advertisement

यह टूर्नामेंट अगस्त के आखिरी हफ्ते तक चलेगा। उसके बाद आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने वाला है। ऐसे कई क्रिकेटर हैं जो द हंड्रेड और आईपीएल दोनों में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। 

आइए जानते हैं ऐसे ही पांच क्रिकेटरों के बारे में 

राशिद खान

Rashid Khan. (Photo Source: Twitter)

यह कहना गलत नहीं होगा कि राशिद खान मौजूदा दौर में टी-20 के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। हर टीम की यह ख्वाहिश होती है कि राशिद जैसा खिलाड़ी उनके टीम में हो। राशिद गेंदबाजी के आलावा बड़ी हिट मारने में भी सक्षम हैं और अच्छी फील्डिंग करना भी जानते हैं। द हंड्रेड टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलने के बाद अब वह आईपीएल के अगले चरण में हैदराबाद के लिए खेलने को भी तैयार हैं। 

पहले आईपीएल चरण में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे ख़राब टीमों में से एक थी। यह टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर थी। अगर हैदराबाद को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो यकीनन उन्हें राशिद से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी।

Page 1 / 5
Next

Advertisement