एडम गिलक्रिस्ट ने BCCI पर उठाए सवाल तो सुनील गावस्कर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सही बात यह है कि वह चाहते हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा स्पॉन्सर मिले: सुनील गावस्कर

Advertisement

Sunil Gavaskar. (Photo Source: Twitter)

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि कुछ विदेशी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से ये अपील कर रहे हैं कि भारतीय क्रिकेटरों को उनकी फ्रेंचाइजी टी-20 लीग्स में खेलने की अनुमति दी जाए ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रायोजक या स्पॉन्सर्स मिल पाए।

Advertisement
Advertisement

सुनील गावस्कर का यह जवाब तब आया जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने BCCI पर यह सवाल उठाया कि वो किसी भी भारतीय खिलाड़ी को किसी भी विदेशी फ्रेंचाइजी टी-20 लीग में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं दे रहे हैं।

इसी पर सुनील गावस्कर ने कहा कि BCCI इसलिए ऐसा कर रही है क्योंकि वो चाहती है कि उनके खिलाड़ियों के ऊपर वर्कलोड ज्यादा ना आए और वो बिना थके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि वैसे ही खिलाड़ियों का शेड्यूल काफी व्यस्त है और अगर उनको अलग-अलग फ्रेंचाइजी टी-20 लीग में खेलने की अनुमति दे दी जाएगी तो उन्हें आराम का समय कब मिलेगा।

सही बात यह है कि वो चाहते हैं कि उनकी लीग को ज्यादा से ज्यादा स्पॉन्सर मिले: सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्सस्टार के अपने कॉलम में लिखा कि, ‘कुछ पूर्व विदेशी खिलाड़ियों ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों को बिग बैश या द हंड्रेड में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए। सही बात यह है कि वह चाहते हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा स्पॉन्सर या प्रायोजक मिले। वह बस अपने क्रिकेट के लिए परेशान है जो कि समझ में आता है।

BCCI अपने खिलाड़ियों के बारे में सोचती है और वो यह बात समझती है कि अगर खिलाड़ियों को आराम नहीं मिलेगा तो वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। वैसे ही खिलाड़ियों के ऊपर इतना वर्कलोड है अब उनको इन लीग्स के लिए अनुमति देकर उन पर और बोझ नहीं डाल सकते।

वो लोग सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में बात कर रहे हैं भारतीय सपोर्ट स्टाफ या दूसरे लोगों के बारे में नहीं जिन्होंने पिछले एक से डेढ़ सालों में क्रिकेट जगत में काफी कुछ नया ढूंढा है। IPL लीग को सफल बनाने में तमाम लोगों का हाथ है। मैं बस सभी पूर्व खिलाड़ियों से यही कहना चाहूंगा कि आपको अपने बारे में सोचना चाहिए दूसरों के बारे में नहीं।

Advertisement