IND vs ENG: ‘टेस्ट क्रिकेट का अपमान…’- Michael Vaughan ने इंग्लैंड टीम को जमकर सुनाई खरी-खोटी

तीसरे टेस्ट मैच में भारत द्वारा दिए गए 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 122 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

Advertisement

Ben Stokes Michael Vaughan (Photo Source: X/Twitter)

IND vs ENG, Michael Vaughan on England Defeat: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में 434 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। भारत द्वारा दिए गए 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 122 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। तीसरे टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने टीम की हार को टेस्ट क्रिकेट के लिए disrespectful बताते हुए बड़ा बयान दिया है।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड टीम बैजबॉल रणनीति के चलते ड्रॉ करने के पीछे नहीं जाती है। जिसे लेकर माइकल वॉन का कहना है कि यह सोच ही गलत है। साथ ही माइकल वॉन ने यशस्वी जायसवाल के अटैकिंग बल्लेबाजी की भी तारीफ की।

IND vs ENG: इंग्लैंड टीम पर बुरी तरह भड़के माइकल वॉन

माइकल वॉन ने The Telegraph पर बात करते हुए कहा, ‘डकेट का मानना ​​है कि यशस्वी जयसवाल जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसके लिए वे तारीफ के पात्र हैं, जैसे कि इतिहास में किसी भी खिलाड़ी ने कभी आक्रामक शॉट नहीं खेला हो। वे ड्रॉ के लिए नहीं खेलने की बात करते हैं, लेकिन मेरे लिए यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अपमानजनक है। ड्रॉ खेल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।’ 

माइकल वॉन ने आगे कहा, ‘उन्हें सावधान रहना होगा कि उनके आस-पास के लोग यह न सोचें कि वे आत्मसंतुष्ट हैं, या अपने स्थान से ऊपर हैं। रूट का शॉट उनके लिए रिमाइंडर था कि वे गलत जा रहे हैं। मायने रखता है उनका ड्रेसिंग रूम और मौज-मस्ती। टेस्ट क्रिकेट में इसके अलावा भी बहुत कुछ है।’

तीसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद मेजबान भारत ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। IND vs ENG सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से 27 फरवरी तक रांची में खेला जाएगा। टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में भी शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी, और सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।

Advertisement