इंग्लैंड टीम में वापसी के साथ ही जेम्स एंडरसन ने बांधे स्टोक्स, मैकुलम की तारीफों के पूल

क्या ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी इंग्लैंड को दिलाएगी सफलता?

Advertisement

James Anderson. (Photo by Darrian Traynor – CA/Cricket Australia via Getty Images)

इंग्लैंड को इस साल की शुरुआत में एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शमर्नाक शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस हार ने इंग्लैंड क्रिकेट में भारी उथल-पुथल मचाई, क्योंकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अधिकारीयों से लेकर कोच सभी को अपने पदों से हाथ धोना पड़ा था।

Advertisement
Advertisement

खैर, इतना समय बीत जाने के बाद भी इंग्लैंड क्रिकेट व्यवस्थित नहीं हो पाया है, और लगातार कोई न कोई अपना पद छोड़ रहा है, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को उन पदों को भरने के लिए बड़ी मसक्कत करनी पड़ रही है। आपको बता दें, टॉम हैरिसन ने भी हाल ही में ईसीबी (ECB) के मुख्य कार्यकारी के पद से इस्तीफा दें दिया है।

ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की जोड़ी इंग्लैंड को दिलाएगी सफलता

जो रूट के इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान के रूप में इस्तीफा देने के बाद बेन स्टोक्स को टीम का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया, जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को टेस्ट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वहीं मैथ्यू मॉट को सीमित ओवरों की इंग्लैंड टीम का अगला मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

इस बीच, टेस्ट टीम में वापसी के बाद इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट टीम में हुए बदलाव पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स का संयोजन टीम के लिए कारगर साबित होगा।

द मिरर के अनुसार, जेम्स एंडरसन ने इवनिंग स्टैंडर्ड से बात करते हुए कहा: “जितना मैं उनको जानता हूं, ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स की नियुक्ति एक सकारात्मक कदम है। उन दोनों की सोच सकारात्मक है। मैंने ब्रेंडन के खिलाफ बहुत क्रिकेट खेला है, जबकि उनके संन्यास के बाद से, मैंने उनके साथ काफी समय बिताया है। वह हमेशा आगे की सोचते हैं, और हर बार दूसरो की सोच से परे ही दिमाग लगाते हैं।”

दिग्गज गेंदबाज ने आगे कहा: “मुझे लगता है कि ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स को टेस्ट टीम की बागडोर सौंपने का फैसला एक दम सही है। इन दोनों की जोड़ी टेस्ट टीम वहां पहुंचाने में मदद करेगी, जहां इसे होना चाहिए, क्योंकि इंग्लैंड का  हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी हमारी स्थिति अच्छी नहीं हैं।”

 

Advertisement