बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को लेकर इयोन मोर्गन का बड़ा बयान, कहा- दोनों सिर्फ IPL नहीं बल्कि….
जोफ्रा ने अच्छी वापसी की है और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
अद्यतन - Apr 13, 2023 5:38 pm

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयोन मोर्गन ने बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि ये दोनों ही खिलाड़ी सिर्फ IPL ही नहीं बल्कि एशेज सीरीज और वर्ल्ड कप की तैयारियों में भी लगे हुई हैं। इसके साथ ही ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी चोट का भी ध्यान रखेंगे।
बता दें बेन स्टोक्स जहां पैर के अंगूठे के चोट के कारण टीम से बाहर हैं तो वहीं जोफ्रा आर्चर भी कोहनी की इंजरी के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे थे। वहीं एक मिडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में इयोन मोर्गन ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के साथ साथ आगामी सीरीज को लेकर भी तैयारियों में लगे हुए हैं।
आर्चर और स्टोक्स दोनों काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं- इयोन मॉर्गन
दरअसल इयोन मोर्गन ने कहा कि, ये दोनों काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे अपने शरीर को बहुत अच्छे से जानते हैं। खासकर बेन स्टोक्स ने अपने पूरे करियर में सभी तीन प्रारूपों में अपने शरीर का अच्छी तरह से ध्यान रखा है। उम्मीद है वह आगे भी अपने चोट का ध्यान रखेंगे।
वहीं जोफ्रा आर्चर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, जोफ्रा ने अच्छी वापसी की है और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। निश्चित रूप से उसे थोड़ी परेशानी हुई थी। लेकिन ये खिलाड़ी अपने शरीर को बखूबी जानते हैं कि वे सिर्फ आईपीएल 2023 के लिए नहीं बल्कि पूरे साल के लिए तैयारी कर रहे हैं। बेन जूझ नहीं रहा है और अंगूठे के चोट के कारण परेशान है। जोफ्रा के चोट के बारे में मैं ज्यादा नहीं जानता लेकिन उसे हल्की चोट जरूर है।
इयोन मोर्गन ने कहा कि, मेरी नजर में आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलना सर्वश्रेष्ठ हैं। इससे आप काफी दवाब में आ जाते हो जो इंटरनेशनल क्रिकेट के जैसा ही होता है। इस साल विश्वकप है और एशेज सीरीज भी है तो उन पर काफी ज्यादा दवाब है।