साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में दिनेश कार्तिक के अनुसार भारतीय टीम को करने चाहिए यह 2 बदलाव

पहले वनडे मैच में अश्विन और चहल मिलकर सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सके थे।

Advertisement

SA vs IND (Photo Source: Twitter)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज की शुरुआत उम्मीद के अनुसार करने में कामयाब नहीं हो सकी। जिसमें टीम को पहले ही मैच में 31 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के जिम्मेदार जहां भारतीय टीम के गेंदबाज थे, वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाजों का भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन ना कर पाना भी हार का एक बड़ा कारण बना है।

Advertisement
Advertisement

अफ्रीकी टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए थे। इसमें बुमराह ने 2 विकेट जबकि अश्विन ने 1 विकेट हासिल किया था। जिसके बाद दूसरे वनडे मैच को लेकर अभी से टीम के गेंदबाजी क्रम में बदलाव को लेकर बाते चलने लगी हैं। इसी को लेकर भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने दूसरे वनडे में टीम में अहम बदलाव को लेकर सलाह दी है।

दिनेश कार्तिक के अनुसार दूसरे वनडे को लेकर टीम में मोहम्मद सिराज या फिर प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जाना चाहिए। क्योंकि अफ्रीकी टीम ने 68 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। जिसमें बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया और इस कारण रीस वैन डर डुसेन और तेंबा बवूमा से शतकीय पारियां देखने को मिली थी।

सिराज या फिर प्रसिद्ध के शामिल होने से दिख सकता है असर

कार्तिक ने क्रिकबज्ज के शो पर भारतीय टीम के पहले वनडे मुकाबले में हार के बाद बातचीत करते हुए कहा कि, भारतीय टीम को ऐसी पिचों पर प्रसिद्ध कृष्णा या फिर मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज को शामिल किया जाना चाहिए। जिसमें आप बीच के ओवरों में भी तेज गेंदबाजों को आक्रमण में लगाकर विकेट हासिल करने का प्रयास कर सके।

भारतीय टीम के लिए अब 21 जनवरी को खेले जाने वाले पार्ल में सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में करो या मरो की स्थिति का सामना करना पड़ेगा, जिसमें हार का मतलब टीम के लिए सीरीज हार होगी और कप्तान लोकेश राहुल ऐसा बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे।

Advertisement