PCB अध्यक्ष रमीज राजा ने अब IPL के जरिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर लगा दिया यह बड़ा आरोप
रमीज राजा के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के कुछ क्रिकेटर पैसे के लिए अपना डीएनए भूल गए हैं।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - सितम्बर 25, 2021 2:05 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन रमीज राजा ने जिस समय से पद को संभाला है उसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले न्यूजीलैंड का अचानक दौरा रद्द करने का फैसला और उसके बाद इंग्लैंड का भी पाकिस्तान आने से मना करने के बाद रमीज राजा के लिए यह बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है। अब उन्होंने IPL के जरिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर काफी बड़ा आरोप लगाने का काम किया है।
रमीज राजा ने एआरवाई को दिए अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ी पैसे के लिए अपने डीएनए को भी भूल गए हैं। वह भारत के खिलाफ खुशी-खुशी खेलते हैं। उनमें वह ऑस्ट्रेलियाई आक्रामक रवैया नजर नहीं आता जो एक समय वर्ल्ड क्रिकेट में काफी मशहूर होता था।
इसके पीछे सबसे बड़ी वजह को लेकर उन्होंने कहा कि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स पर काफी दबाव है। वे अपने आईपीएल अनुबंध बचाए रखने की कोशिश करते हैं क्योंकि वहां से बहुत पैसा और अन्य सुविधाएं मिलती हैं।
न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने भी वैसा ही किया
PCB अध्यक्ष रमीज रामा ने अपने इस बयान में आगे कहा कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान में एक भी मैच खेलने से पहले ही दौरे को रद्द कर दिया। PCB अध्यक्ष ने यह कहा कि दोनों ही देशों ने पाकिस्तान के साथ पूरी तरह गलत किया है। जिसमें मैं यही कहूंगा कि न्यूजीलैंड भाग गया और इंग्लैंड ने भी उसी राह को अपनाया।
दरअसल कीवी टीम ने उस समय पाकिस्तान के दौरे को रद्द करने का फैसला किया जब टीम को सीरीज का पहला मैच खेलना था, लेकिन उनके अचानक लिए गए इस फैसले की वजह सभी को अचम्भे में डाल दिया था। जिसके बाद एकबार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी को बड़ा झटका लगा था। हालांकि PCB ने यह साफ कर दिया अब उनकी टीम अपने देश में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलेगी।