पाकिस्तान में रहकर आईपीएल की तारीफ करना कहीं महंगा ना पड़ जाए उस्मान ख्वाजा को

इस्लामाबाद में जन्मे उस्मान ख्वाजा ने कहा पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेलना उनके लिए खास है।

Advertisement

Usman Khawaja (Image Source: AFP PHOTO / WILLIAM WEST (Photo credit should read WILLIAM WEST/AFP/Getty Images)

पाकिस्तान में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा इस समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान में हैं। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च से रावलपिंडी में खेला जाएगा। बता दे, ऑस्ट्रेलिया 24 सालों में पहली बार पाकिस्तान के दौरे पर गई है।

Advertisement
Advertisement

इस ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत से पहले, ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बीच लगातार तुलनाओं को लेकर अपनी राय जाहिर की हैं। उनका मानना है कि आईपीएल (IPL) दुनिया में सबसे मजबूत टी-20 टूर्नामेंट है, और इसका किसी अन्य लीग से कोई मुकाबला नहीं है।

IPL और PSL के बीच कोई मुकाबला नहीं है: उस्मान ख्वाजा

IPL और PSL के बीच तुलना क्रिकेट बिरादरी के बीच कभी न खत्म होने वाली बहस का विषय बन गई है। पिछले कुछ वर्षों में कई प्रशंसकों और क्रिकेट पंडितों ने इस पर अपनी अलग-अलग राय रखी है। कई लोगों ने IPL को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग कहा है, जबकि कुछ ने टूर्नामेंट की अवधि, उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी और कई अन्य पहलूओं को देखते हुए PSL को दुनिया भर में अन्य टी-20 लीगो से बेहतर बताया हैं। IPL और PSL के बीच तुलना को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के फैंस, यहां तक कि कई विदेशी दिग्गज क्रिकेटर भी कई बार एक-दूसरे पर तंज भी कस चुके हैं।

अब उस्मान ख्वाजा ने भी इस बहस पर अपनी राय दी है, उन्होंने कहा IPL और PSL के बीच कोई मुकाबला नहीं है, क्योंकि IPL दुनिया का एकमात्र टूर्नामेंट है जिसमें भारतीय खिलाड़ी शामिल होते हैं, और यह तथ्य IPL को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग बनाता है। पाकिस्तान मूल के क्रिकेटर को यह भी लगता हैं कि IPL “दुनिया में सबसे मजबूत” लीग है।

इस्लामाबाद में जन्मे उस्मान ख्वाजा ने कहा पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेलना उनके लिए खास है, और वह हमेशा से ऐसा करना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया है कि अपने जन्मस्थल पर खेलने से भावनाएं उमड़ सकती है, लेकिन जब वह ऑस्ट्रेलियाई रंग में रंगेंगे तो उनका ध्यान सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाने पर होगा।  आपको बता दें, उस्मान ख्वाजा 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए IPL में खेले थे। उन्होंने IPL 2022 की मेगा नीलामी में अपना डाला था, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

Advertisement