एशिया कप 2022: भारतीय टीम पाकिस्तान से ज्यादा संतुलित है: असगर अफगान

असगर अफगान के मुताबिक भारत के लिए यह अच्छी खबर है कि पाकिस्तान टीम की ओर से शाहीन अफरीदी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं।

Advertisement

Asghar Stanikzai replaces Mohammad Nabi as Afghanistan skipper. (Photo Source:AFP)

आज यानी 28 अगस्त को एशिया कप टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ेंगी। इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने कहा है कि दोनों टीमों में भारत ज्यादा संतुलित टीम है। असगर अफगान के मुताबिक भारत के लिए यह अच्छी खबर है कि पाकिस्तान टीम की ओर से शाहीन अफरीदी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर जब असगर अफगान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक खेल है कोई जंग नहीं है। उनके मुताबिक भारत टीम के जीतने की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है। बता दें, इन दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला गया था जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।

क्रिकट्रैकर के शो रन की रननीति में असगर अफगान ने कहा कि यह सिर्फ एक खेल है, कोई जंग नहीं। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत इस मुकाबले में पाकिस्तान से थोड़ी ज्यादा मजबूत टीम है। यह सच है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी लेकिन पाकिस्तान के लिए बुरी खबर यह है कि शाहीन अफरीदी फिट नहीं है और यह बात भारत के लिए काफी अच्छी है।

मुझे लगता है कि भारत यह मुकाबला अपने नाम करेगी: असगर अफगान

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि अगर आप भारत की बल्लेबाजी को देखें तो उनका बल्लेबाजी क्रम काफी अच्छा है। अगर पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज खासतौर पर उनके दोनों ओपनर्स अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो टीम के लिए सकारात्मक बात होगी। अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उनका मिडिल ऑर्डर भारत के मिडिल ऑर्डर जैसा मजबूत नहीं है। सच्चाई यही है कि मेरे हिसाब से भारतीय टीम थोड़ी ज्यादा संतुलित है। मुझे लगता है कि भारत यह मुकाबला अपने नाम करेगी।

बता दें, शाहीन अफरीदी को पहले इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया था लेकिन घुटने में लगी चोट की वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। वहीं भारत के लिए बुरी खबर यह है कि टीम के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें भी चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।

Advertisement