मेरे अनफिट होने के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार बढ़ाया मेरा हौसला – हर्षल पटेल

20 सितंबर को मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा।

Advertisement

Harshal Patel. (Photo Source: BCCI)

चोटिल होने की वजह से भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नहीं दिखाई दिए थे लेकिन अब वो ठीक हो चुके हैं और टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए उनकी टीम में वापसी हो चुकी है। यही नहीं आगामी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी वो खेलते हुए दिखाई देंगे। तमाम भारतीय प्रशंसक उनकी वापसी से खुश हैं।

Advertisement
Advertisement

20 सितंबर को मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले हर्षल पटेल ने इस बात की खुशी जताई है कि हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उनका खूब साथ दिया।

मुकाबले से पहले हर्षल पटेल ने ESPN क्रिकइंफो से कहा कि, ‘भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने मेरा खूब समर्थन किया है जिसकी वजह से मेरे ऊपर से दबाव पूरी तरह से हट गया। कुछ लोग जब खेल में वापसी कर रहे होते तो गलत फैसले ले लेते हैं। खिलाड़ियों को लगता है कि अब उनकी जगह खतरे में है इसलिए वो ज्यादा से ज्यादा कोशिश करने लगते हैं जिसका कभी-कभी रिजल्ट नकारात्मक देखने को मिलता है।’

टीम मैनेजमेंट इस बात को जरूर ध्यान में रखती है कि आपने चोटिल होने से पहले उनके लिए कैसा प्रदर्शन किया है: हर्षल पटेल

20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला खेला जाना है और भारतीय टीम इस मैच में अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को मौका देगी। जसप्रीत बुमराह की भी इस सीरीज में वापसी हो रही है। टीम में बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और इसी को लेकर हर्षल पटेल ने अपनी बात कही है।

उन्होंने कहा है कि, ‘आपको एक बात बताता हूं कि टीम मैनेजमेंट हमेशा इस बात को याद रखती है कि चोटिल होने से पहले आपने उनके लिए कैसा प्रदर्शन किया है और कितने मुकाबलों में टीम को जीत दिलाई है। टीम में सभी खिलाड़ी काफी शानदार है और सभी के पास अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है।

यह भी बात सही है कि अगर आपको अपनी जगह टीम में पक्की करनी है तो अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। टीम में कई बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं जबरदस्त वापसी करूंगा।’

Advertisement