मुझे अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है: केन विलियमसन - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है: केन विलियमसन

तेज गेंदबाज हमारे साथ काफी लंबे समय से खेल रहे हैं और उन्होंने मुकाबले की परिस्थितियों के हिसाब से कई विकेट चटकाए हैं: केन विलियमसन

Kane Williamson. (Photo by Francois Nel/Getty Images)
Kane Williamson. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान आपस में भिड़ेंगी। यह मैच 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा और तमाम प्रशंसक इन दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

अपने पहले दो मुकाबले हारने के बाद पाकिस्तान टीम ने जबरदस्त वापसी की और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। बता दें, अगर दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड को मात दे देती तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती लेकिन ऐसा हो नहीं सका। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर बड़ा उलटफेर किया।

वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने अपने पूल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में क्वालीफाई होने वाली पहली टीम बनी। उन्हें सिर्फ इंग्लैंड ने मात दी। टीम ने अपने सभी डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है।

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है और साथ ही अपनी टीम की जमकर तारीफ की है।

परिस्थितियों के हिसाब से हम खेलेंगे: केन विलियमसन

केन विलियमसन ने मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘ मेरा कहना ये है कि वो हमारे अनुभवी खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज हमारे साथ काफी लंबे समय से खेल रहे हैं और उन्होंने मुकाबले की परिस्थितियों के हिसाब से कई विकेट चटकाए हैं। दुनिया भर में चाहे कोई भी टूर्नामेंट हो या वर्ल्ड इवेंट हो उन्होंने अपना काम बखूबी से निभाया है।

इसी वजह से हम लोगों ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। कल हमारा पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला है और हम दूसरे वेन्यू में विरोधी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने को देखेंगे। जो भी परिस्थिति होगी हम उस हिसाब से खेलेंगे।’

केन विलियमसन ने आगे कहा कि, ‘ जब हम पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले थे तब यहां पर विकेट काफी अच्छा था। दूसरी बार यहां काफी बदलाव देखने को मिला था। कभी-कभी ऐसा होता है कि आप उम्मीद कर रहे होते हैं कि विकेट पहले मुकाबले जैसा ही होगा लेकिन ऐसा नहीं होता है।

अब हमें इससे कितना लाभ मिलता है या कितना नुकसान होता है यह तो मैच के समय ही पता चलेगा। दोनों टीमों ने यहां खेला है इसलिए हम बस अपनी योजना और परिस्थितियों के हिसाब से खेलेंगे।’

close whatsapp