IPL: वसीम अकरम ने ली RCB की चुटकी, कहा अगर धोनी टीम के कप्तान होते तो वे 3 बार खिताब जीत चुके होते 

आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी को लेकर वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है। 

Advertisement

Virat Kohli, Wasim Akram and MS Dhoni (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के दिग्गज तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने आईपीएल 2023 में कल 6 मई, शनिवार को हुए दिल्ली बनाम बैंगलोर मैच में आरसीबी की हार के बाद बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि इस बार भी आईपीएल 2023 में हर बार की तरह अपनी पहली ट्राॅफी जीतने की आस आरसीबी खेल रही है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि बैंगलोर ने आईपीएल इतिहास में कुल तीन बार फाइनल मैच खेला है, ट्राॅफी के इतने करीब जाकर भी वे उसे एक बार भी हासिल नहीं कर पाए हैं। साल 2011 के फाइनल में बैंगलोर को चेन्नई ने 58 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार आईपीएल खिताब को जीता था।

दूसरी ओर आरसीबी ने आईपीएल के जारी सीजन में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे पांच मैचों में जीत मिली है तो इतने ही मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम इस वक्त 10 अंको के साथ अंकतालिका में पांचवे स्थान पर हैं।

वसीम अकरम ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि आईपीएल के जारी 16वें सीजन में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्थिति को लेकर स्पोर्स्टकीड़ा से बातचीत करते हुए वसीम अकरम ने कहा- अगर धोनी आरसीबी के कप्तान होते तो वह अब कुल तीन बार खिताब जीत चुके होते।

इतना सपोर्ट होने के बाद भी उन्होंने अब एक बार भी आईपीएल ट्राॅफी नहीं जीती है। उनके पास वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर विराट कोहली हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि वे अब तक ट्राॅफी नहीं जीत पाए हैं। अगर धोनी आरसीबी में होते तो वह उन्हें ट्राॅफी जीतने में मदद करते।

धोनी की टीम की कप्तानी करने की आदत है। कप्तानी भी अपने आप में एक आदत है। कोहली भी इस आदत के आदी हो गए होंगे, लेकिन धोनी को अब ये आदत हो गई है। वह अंदर से बिल्कुल शांत नहीं है, लेकिन वह दिखाता है कि वह शांत है। वह खिलाड़ियों के कंधों पर अपना हाथ रखता है जिससे वह और आत्मविश्वासी हो जाते हैं। धोनी ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने खिलाड़ियों में विश्वास जगाना जानते हैं।

Advertisement