बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स के बीच तनावपूर्ण रिश्ते को लेकर मैथ्यू मॉट ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

बेन स्टोक्स और एलेक्स हेल्स के बीच तनावपूर्ण रिश्ते को लेकर मैथ्यू मॉट ने दिया बड़ा बयान

एलेक्स हेल्स और बेन स्टोक्स 2017 में ब्रिस्टल नाइट क्लब के बाहर विवादास्पद झगड़े में शामिल थे।

matthew mott on ben stokes and alex hales relation (pic source-twitter)
matthew mott on ben stokes and alex hales relation (pic source-twitter)

20 सितंबर से पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। दोनों टीमें इस सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस द्विपक्षीय श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स कोच मैथ्यू मॉट का मानना है कि टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स के साथ एलेक्स हेल्स के तनावपूर्ण रिश्ते, इंग्लैंड के टी-20 विश्व कप 2022 को जीतने की प्लान्स को बिल्कुल भी बाधित नहीं करेंगे।

बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में बेन स्टोक्स को टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि पिछले कुछ महीने से वो लगातार टेस्ट टीम की ओर से मुकाबले खेल रहे हैं और उन्हें थोड़ा आराम की जरूरत है। यह सीरीज कराची और लाहौर में खेली जाएगी। बेन स्टोक्स ने जुलाई माह में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

कोई भी परफेक्ट नहीं होता: मैथ्यू मॉट

ESPNक्रिकइंफो से बात करते हुए मैथ्यू मॉट ने कहा कि, ‘वो अच्छे दोस्त या टीम साथी नहीं होंगे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे पूरा भरोसा है कि आप सब भी उन तमाम लोगों के साथ काम करते होंगे जिनको आप पसंद नहीं करते लेकिन आपका लक्ष्य एक ही है।’

मैथ्यू मॉट ने आगे कहा कि, ‘बेन स्टोक्स ने खुद सामने आकर यह कहा कि उन्हें और भी वर्ल्ड कप जीतने हैं। मुझे लगता है कि हम सब और एलेक्स हेल्स का भी यही लक्ष्य होगा। अब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है और हमें अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ मिलकर इस बड़े टूर्नामेंट को जीतना है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘मेरा बस यही लक्ष्य है। कोई भी परफेक्ट नहीं होता, मैं भी नहीं हूं लेकिन अगर वो अपने ऊपर मेहनत कर रहे हैं और अच्छा खिलाड़ी बनने को देख रहे हैं तो हम उन पर काम कर सकते हैं।’ एलेक्स हेल्स और बेन स्टोक्स 2017 में ब्रिस्टल नाइट क्लब के बाहर विवादास्पद झगड़े में शामिल थे जिसके बाद दोनों के ऊपर जुर्माना लगाया गया था।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज की बात की जाए तो शुरुआती तीन मुकाबले कराची में खेले जाएंगे और उसके बाद आखिरी चार मुकाबले लाहौर में होंगे।

close whatsapp