‘टॉप-3 में तो बिल्कुल भी नहीं पहुंचेगी RCB’- IPL शुरू होने से पहले ही आकाश चोपड़ा ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

IPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी।

Advertisement

RCB Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है। सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स की गिनती इस लीग की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी में की जाती है। लेकिन टीम पिछले 15 सालों में अब तक एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। इस सीजन RCB की टीम ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी। लेकिन आकाश चोपड़ा का मानना है कि RCB इस साल टॉप-3 में जगह नहीं बना पाएगी।

Advertisement
Advertisement

चिन्नास्वामी के मैदान पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी RCB- आकाश चोपड़ा

आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ 2 अप्रैल को खेलेगी। लेकिन लीग शुरू होने से पहले ही क्रिकेट कमेंटटेर आकाश चोपड़ा ने RCB के टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज से बाहर होने की भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक RCB जब अपने होम कंडिशन पर खेलती है तो टीम को हमेशा दिक्कतें आती है।

आकाश चोपड़ा ने जियोसिनेमा के शो आकाशवाणी पर बात करते हुए कहा, ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की दिक्कत वहीं से शुरू होती है जब वह अपने घर में खेलना शुरू करते हैं। यह उनके लिए एक अलग ही चुनौती रहने वाली है। RCB पाइंट्स टेबल में नंबर-4 या 6 पर खत्म कर सकती है। लेकिन टॉप-3 में तो बिल्कुल नहीं आ सकती है।’

जोश हेजलवुड शुरूआती मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। तब से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। जोश हेजलवुड आईपीएल के इस सीजन में RCB के लिए शुरूआती मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। आकाश चोपड़ा के अनुसार RCB की गेंदबाजी क्रम हेजलवुड की गैरमौजूदगी में कमजोर है। साथ ही डेविड विली जोश हेजलवुड की गैरमौजूदगी में सही रिप्लेसमेंट नहीं है।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘टीम की गेंदबाजी यह फैसला कर सकती है कि वह लीग में कहां जाएंगे। खासतौर पर जब आप घर पर खेलेंगे। पहला नाम तो वानिंदु हसरंगा। लेकिन उसके बाद जोश हेजलवुड खेलेंगे या नहीं इस पर बड़ा सवाल बना हुआ है।’

Advertisement