महेला जयवर्धने को है भरोसा, टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम कर सकती है अच्छा प्रदर्शन

जिस तरीके से भारत ने एशिया कप में खेला उनके पास कला और टैलेंट दोनों ही हैं, बस उन्हें अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग में थोड़ी मेहनत करनी होगी: महेला जयवर्धने

Advertisement

Mahela Jayawardena. (Photo Source: Twitter)

भले ही एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा ना रहा हो लेकिन श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का मानना है कि, टीम इंडिया आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और शायद इस ट्रॉफी को अपने नाम भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ ऐसी जगह है जहां पर टीम को काम करना बेहद जरूरी है।

Advertisement
Advertisement

जयवर्धने के मुताबिक भारतीय टीम के पास कला और टैलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन अभी भी कुछ ऐसी जगह है जिसको जल्द से जल्द ठीक करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह के अनुपलब्धता की वजह से भारतीय टीम एशिया कप नहीं जीत पाई, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में इस तेज गेंदबाज की टीम में वापसी हो रही है।

ICC रिव्यू पॉडकास्ट में महेला जयवर्धने ने कहा कि, ‘जिस तरीके से भारत ने एशिया कप में खेला उनके पास कला और टैलेंट दोनों ही हैं, बस उन्हें अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग में थोड़ी मेहनत करनी होगी।’

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर विरोधी टीम होगी चिंतित: महेला जयवर्धने

श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘एशिया कप में जसप्रीत बुमराह अनुपलब्ध थे, जिसकी वजह से भारतीय टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। उनके रहने से टीम को गेंदबाजी में काफी स्थिरता मिलती है क्योंकि वो नई और पुरानी दोनों गेंदों से शानदार गेंदबाजी करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनकी गेंदबाजी को देखकर काफी मजा आने वाला है।’ इसके साथ ही महिला जयवर्धने ने विराट कोहली की भी तारीफ की।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक जड़ा। सिर्फ इस मुकाबले में ही नहीं बल्कि पूरे टूर्नामेंट में कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की। भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में काफी स्थिरता है और अब जब विराट कोहली भी फॉर्म में आ गए हैं तो विरोधी टीम को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।’ बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2022, 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

Advertisement