UAE के हेड कोच बनने को लेकर चामिंडा वास का बड़ा बयान, कहा- मैं इस टीम को करीब से फॉलो कर रहा हूं

चामिंडा वास ने कहा कि, फिलहाल मैं UAE के टीम को फॉलो कर रहा हूं, दरअसल यह बेहतरीन युवाओं से घिरा एक बहुत अच्छी टीम है।

Advertisement

Chaminda Vaas (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी चामिंडा वास ने वन डे वर्ल्ड कप क्वालीफायर से पहले UAE की नेशनल टीम के मुख्य कोच की भूमिका के लिए आवेदन दिया है। बता दें अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे में UAE के अंतिम ग्रुप स्टेज मैच से ठीक एक दिन पहले 26 जून को आवेदन की समय सीमा तय किया है।

Advertisement
Advertisement

दरअसल मुदस्सर नजर ने इस साल मार्च में रॉबिन सिंह के जाने के बाद अस्थायी तौर पर पदभार संभाला था। हालांकि, उनके कार्यकाल समाप्त होने के साथ, यह माना जा रहा था कि चामिंडा वास पदभार संभाल सकते हैं। वहीं चामिंडा वास का कहना है कि वह UAE टीम को बारीकी से फॉलो कर रहे हैं। साथ ही उनका मानना है कि आगामीटूर्नामेंट्स के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहने में वह टीम की मदद कर सकते हैं।

फिलहाल मैं UAE के टीम को फॉलो कर रहा हूं- चामिंडा वास 

बता दें एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में चामिंडा वास ने कहा कि, फिलहाल मैं UAE के टीम को फॉलो कर रहा हूं। दरअसल यह बेहतरीन युवाओं से घिरा एक बहुत अच्छी टीम है। वह वेल बैलेंस्ड हैं। उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, हालांकि मुझे लगता है कि उन्हें अगले लेवल तक पहुंचने के लिए प्रेरित करने के लिए किसी की जरूरत है। दरअसल कुछ खिलाड़ी बहुत प्रतिभाशाली हैं और किसी भी अन्य देशों के खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में भी काफी सक्षम हैं।

बता दें चामिंडा वास ने आगे कहा कि, दुनिया भर में काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट है और ये खिलाड़ी उसमें खेलने के लिए काफी उत्सुक हैं। हालांकि इस बीच, वे एमिरेट्स टीम के लिए भी खेलेंगे और एशिया के अन्य मुख्य बोर्डों के साथ कंपटीशन करने की कोशिश करेंगे। दरअसल मुझे लगता है कि UAE के पास टॉप एशियाई टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का एक बहुत अच्छा मौका है।

उन्होंने आगे कहा कि, दरअसल मेरा पहला लक्ष्य एशिया कप में जगह बनाना और उपमहाद्वीप के देशों के साथ कंपटीशन करना होगा और फिर विश्व कप है। आपको इन खिलाड़ियों को अलग तरह से हैंडल करने की जरूरत है क्योंकि हर खिलाड़ी समान नहीं है, लेकिन मैं यूएई के खिलाड़ियों को एक साथ लाना चाहता हूं और उन्हें एक टीम के तौर पर खेलने में भी काफी मदद करना चाहता हूं।

Advertisement