IND vs AUS: लगातार दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार के बाद बौखलाए इयान चैपल, दिया बड़ा बयान 

नागुपर टेस्ट में कंगारू टीम को रौंदने के बाद, दिल्ली टेस्ट को भी 6 विकेट से भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। 

Advertisement

Australia Cricket Team and Ian Chappell (Image Credit- Twitter)

बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में टीम इंडिया ने लगभग एक तरफा अंदाज में ऑस्ट्रेलिया टीम को हराया है। गौरतलब है कि नागपुर में हुए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच को भारत ने पारी और 132 रन और दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया है।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इन दोनों मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने काफी सवाल खड़े किए गए थे, साथ ही आउट ऑफ फाॅर्म डेविड वाॅर्नर को इन फाॅर्म ट्रेविड हेड की जगह खिलाना, ये कुछ ऐसे सवाल थे, जिसका जबाव सिर्फ ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट ही दे सकता है।

हालांकि दूसरी तरफ दोनों मैचों के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की रणनीति को लेकर पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल ने बड़ा बयान दिया है। चैपल का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को ज्याद सोचने की वजह से पहले दो टेस्ट मैचों में हार मिली है।

ऑस्ट्रेलिया की हार पर बौखलाए चैपल

बता दें कि Nine’s Wide World of Sports को दिए इंटरव्यू में इयान चैपल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। चैपल ने कहा- मुझे नहीं लगता है कि वो मैच के दौरान किए गए कुछ फैसलों का जस्टीफिकेशन दे पाएंगे। उन्होंने जो टीम चुनी उससे पैनिक हुआ।

अगर आप उस पैनिक पर नजर डालेंगे तो पाएंगे उन्होंने पहले टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड को ड्राॅप कर, मैट रेन्शाॅ को खिलाया। जबकि आप कहते हैं कि वह स्पिन का बेहतर खिलाड़ी और आप उसे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करवा रहे हैं।

चैपल ने आगे कहा- जब दूसरे टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया टीम को देखेंगे तो पाएंगे कि यह मैच खेलने के लिए मैथ्यू खुनेमन, ऑस्ट्रेलिया से भारत के लिए उड़ान भरते हैं। आप उसे एश्टन एगर की जगह खिलाते हैं जो पहले से टीम में है और ठीक-ठाक बल्लेबाजी करता है। यही समस्या है कि वे चीजों के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं।

Advertisement